आइआइएम कोलकाता-वीमेंस कॉलेज में होगा एमओयू
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आइआइएम कोलकाता के सौजन्य से दो दिव ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आइआइएम कोलकाता के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार को हुआ। उद्यमी बनने को लेकर यह कार्यशाला प्रारंभ हुई। मालूम हो कि आइआइएम कोलकाता-वीमेंस कॉलेज के बीच प्लेसमेंट और कार्यशाला को लेकर एमओयू दो-तीन दिन के अंदर होने वाला है। इसी एमओयू के मद्देनजर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें बिजनेस मैनेजमेंट और कॉमर्स विभाग की छात्राएं उपस्थित थी। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए आइआइएम कोलकाता के मेंटर सुभाष कार्तिक ने कहा कि आप हार-जीत के बीच संघर्ष को भी जानें। इस संघर्ष को कोई नहीं देखता, लेकिन इसे देखना जरूरी है। उद्यमी बनने के लिए आप हार नहीं मानें बस आपको स्टार्ट करने की जरूरत है। हमेशा अपने सपनों को लेकर पागलपन की हद तक जाये। जो आप सोचेंगे वहीं बनेंगे। उद्यमी बनने के लिए व्हाट, व्हाई, हाउ में हाउ का कोई महत्व नहीं है। कार्यक्रम के दौरान वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा कुमार, डॉ. पियाली विश्वास सहित अन्य शिक्षिकाएं व शिक्षक मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।