Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावड़ा में स्कूली छात्रों ने निकाली रैली

    By Edited By: Updated: Wed, 19 Oct 2011 07:00 PM (IST)

    मऊभंडार, संवाद सूत्र : स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को पावड़ा में स्कूली छात्रों व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली प्राथमिक विद्यालय पावड़ा से निकाली गई। इस दौरान रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया और वापस विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान मुखिया पार्वती मुर्मू ने बताया कि रैली का उद्देश्य गांव को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घर, बाहर व गांव को स्वच्छ रखेंगे तो भयंकर बीमारी से भी बचा जा सकता है। रैली में बच्चों के हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां भी थी जिसमें लोगों में जागरूकता लाने का संदेश लिखे थे। रैली के दौरान बच्चे 'मन का मंदिर देवालय तन का मंदिर शौचालय' आदि जागरूकता भरे नारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहदेव अधिकारी, श्याम चंद्र मानकी, वार्ड सदस्य रेखा रानी रजक सहित एनजीओ के सदस्य भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर