Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्राइम सीन' सील नहीं, आइआइएम पर संदेह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2011 01:03 AM (IST)

    जमशेदपुर, नगर संवाददाता : आइआइएम बेंगलूर की छात्रा मालिनी मुर्मू की मौत के मामले में ट्विस्ट आने के बाद अब झारखंड के पूर्व मंत्री ने भी घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि मालिनी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आइआइएम सरीखे बड़े संस्थान में एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर भी 'क्राइम सीन' (घटना स्थल) को सील क्यों नहीं किया गया? क्या इससे ऐसा नहीं लगता कि प्रबंधन कोई सबूत मिटाना चाहता था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    कर्नाटक सरकार पर बनाया जाएगा दबाव

    सोमवार को राज्य के पूर्व भूमि सुधार मंत्री दुलाल भुइयां मालिनी के घर जाकर उनके माता-पिता से मिले। उन्होंने मालिनी के परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से बात कर वे इस मामले में कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाएंगे। दुलाल ने कहा कि कर्नाटक में आदिवासी छात्रा की मौत होना अपने आप में संगीन मामला है।

    --------

    मंत्रियों का दल भेजने का देंगे प्रस्ताव

    दुलाल ने कहा कि शिबू सोरेन के मार्फत वे राज्य के मुख्यमंत्री से झारखंड के मंत्रियों की एक उच्च स्तरीय कमेटी बना कर जांच के लिए कर्नाटक भेजने का प्रस्ताव देंगे। इस मामले में वे खुद इस मामले में जांच कराने हेतु मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात करेंगे।

    ---------

    कैंडल मार्च निकाली गई

    उधर सोमवार की शाम को फिर से मालिनी को न्याय दिलाने की मांग पर कैंडल मार्च निकाली गई। करनडीह चौक से आदिवासी समुदाय के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।

    ---------

    रांची के हेहल में है अभिषेक का पुश्तैनी घर

    मालिनी मुर्मू के कथित प्रेमी अभिषेक धान एचपीएसीएल (बठिंडा) में काम करता हैं, और उसका पुश्तैनी मकान रांची के हेहल में है। बाजरा कुंभ टोली, सिटकी रोड (थाना-सुखदेव नगर) में अभिषेक का घर है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर