Move to Jagran APP

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रहे सात कट्टरपंथी: खुफिया विभाग

खुफिया विभाग की मानें तो जमशेदपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को सात कट्टरपंथी नेता संरक्षण दे रहे हैं।

By Edited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 04:07 PM (IST)
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद  कर रहे सात कट्टरपंथी: खुफिया विभाग
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रहे सात कट्टरपंथी: खुफिया विभाग

मनोज सिंह, जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों में अवैध रूप से बसे 5 हजार बांग्लादेशी घुसपैठियों की सात कट्टरपंथी हर तरह से मदद करते हैं। गत कुछ वर्षों में जिले में घुसपैठियों की कुल आबादी बढ़कर 43 हजार हो गई हैं। खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करते हुए सभी कट्टरपंथियों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी है। मुख्यालय प्रेषित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को स्थानीय स्तर पर छुटभैए नेताओं का संरक्षण प्राप्त रहता है।

loksabha election banner

ये अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सड़क किनारे स्थान इन्हें दिलाने से लेकर विभिन्न प्रकार के रोजगार दिलाने में मदद करते हैं। बड़ी संख्या में ये फेरी लगाकर सामान बेचने का धंधा करते हैं। मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड और पासपोर्ट तक बनवा चुके इन घुसपैठियों ने कुछ इलाकों में जमीन खरीदकर मकान भी बना लिया है। कट्टरपंथी अपनी विचारधारा फैलाने के लिए इनकी मदद करते हैं। कई घुसपैठियों को अब पहचान पाना मुश्किल हो गया है। वे स्थानीय नागरिक की तरह हर तरह की सुविधाएं प्राप्त करने लगे हैं।

ये हैं आठ कट्टरपंथी खुफिया विभाग द्वारा मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, सात कट्टरपंथी नेताओं में जवाहर नगर मानगो के मो. सलाउद्दीन अंसारी, गौसनगर कपाली के शहादत हुसैन, ओल्ड पुरुलिया रोड के आफताब आलम उर्फ सोनू, मानगो रोड नंबर 13 के अमजद, मानगो आजादनगर के नुरूलहक, जाकिरनगर आजादनगर के शाहनवाज और जाकिरनगर आजादनगर के ही तारिक खान शामिल हैं।

कहां कितनी आबादी - साकची के आसपास - 1000 बारीनगर टेल्को - 700 कीताडीह क्षेत्र - 1500 मकदमपुर क्षेत्र - 800 जुगसलाई क्षेत्र - 5000 धतकीडीह आसपास - 800 शास्त्रीनगर क्षेत्र - 700 आजादबस्ती कपाली - 25000 डिमना मस्जिद क्षेत्र - 2000 हल्दीपोखर क्षेत्र - 5000 गोविंदपुर क्षेत्र - 500

जानें, क्या-क्या कर रहे धंधे पूर्वी सिंहभूम जिले में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए साकची बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में कपड़ा, मोजा, फल, चप्पल, जूता बेचने के साथ-साथ गांवों में फेरी लगाकर सामान बेच रहे हैं। गोविंदपुर क्षेत्र में बसे घुसपैठिए स्टील स्ट्रीप्स में काम के बहाने रह रहे हैं। खुफिया की रिपोर्ट कहती है कि इन्होंने अवैध तरीके से आधारकार्ड, वोटर कार्ड, राशनकार्ड तथा अन्य दस्तावेज बना लिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.