Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेलो, आपका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया... पिता को आए एक कॉल से हो गया बड़ा कांड

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:03 PM (IST)

    Cyber Fraud जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र नरायणी टावर निवासी एक व्यक्ति से साइबर बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में वॉट्सएप काल नंबर 44783983829 के विरुद्ध कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वॉट्सएप नंबर से काल आया।

    Hero Image
    हेलो, आपका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया... पिता को आए एक कॉल से हो गया बड़ा कांड

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साकची देवनगर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी हरविंदर सिंह को पार्ट टाइम काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने सात लाख 10 हजार 645 रूपए की ठगी कर ली। मामले में बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को शिकायत में बताया कि 22 फरवरी को टेलीग्राम आइडी पर मैसेज आया था जिसमें बताया गया कि आप पार्ट टाइम कर पैसे कमा सकते है। एप प्लेयर इसके लिए पैसा देती है। एप प्लेयर एक बहुत बड़ी कंपनी है। कंपनी 1000 रुपये से 6500 रुपये तक देती है।

    एक वेबसाइट दिया और बोला कि इसे खोलकर रजिस्टर करे और अपना बैंक एकाउंट का डिटेल्स भर दे। बताया कि एक दिन में तीन टाक्स पूरा करना होता है। करीब 28 रिव्यू देने होते है। स्टाक पूरा करते ही पैसा निकाल सकते हैं और पैसा आपके खाता में में चला जाएगा।

    एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जिसमें 40 से अधिक लोग शामिल थे। वे लोग दिग्भ्रमित कर अलग-अलग खाते में पैसा भेजवा देते है। उसके साथ ही भी ऐसा ही हुआ।

    बेटा दुष्कर्म केस में फंस गया, रुपये देंगे तो छूट जाएगा

    जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र नरायणी टावर निवासी एक व्यक्ति से साइबर बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में वॉट्सएप काल नंबर 44783983829 के विरुद्ध कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस को शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वॉट्सएप नंबर से काल आया। बताया गया कि आपका बेटा दुष्कर्म के केस में फंस गया है। अगर रुपये देंगे तो जल्द छूट जाएगा अन्यथा जेल भेज दिया जाएगा। वीडियो कॉल भी किया। सूचना पर वे घबरा गए। बेटा से संपर्क भी नहीं किया।

    कॉ ल करने वाले ने जहां पैसे भेजने काे कहा। भेज दिया। बाद में उसे जानकारी हुई कि वह ठगी का शिकार हो गया है। बेटे  से जानकारी मिली कि ऐसी कोई बात नहीं है।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Weather News: बिगड़ने वाला है झारखंड का मौसम, अगले तीन दिन के लिए अलर्ट; गिरेगा तापमान

    10 किलो भांग व नौ किलो गांजा खा गए चूहे, पुलिस ने बताई सच्चाई... तो कोर्ट में मौजूद लोग हो गए हैरान