Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips : वजन कम करना है तो रोज पीएं लौकी का जूस, बहुत फायदे की चीज है यह

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 06:00 AM (IST)

    सामान्य सा दिखने वाला लौकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी व फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप मोटापा से परेशान है तो लौकी के जूस का नियमित सेवन करने से इसे आसानी से दूर भगाया जा सकता है।

    Hero Image
    वजन कम करना है तो रोज पीएं लौकी का जूस बहुत फायदे की चीज है यह

    जमशेदपुर : अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो प्रतिदिन लौकी को खाने में इस्तेमाल करें। इसका फायदा तुरंत ही देखने को मिलेगा। लौकी खाने में न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह काफी फायदेमंद भी है।

    लौकी ही एक ऐसी सब्जी है जो सभी जगह आसानी से मिलती है। वजन कम करने में लौकी की सब्जी के साथ-साथ उसका सूप व जूस भी काफी मदद पहुंचता है।

    लौकी में भरपूर मात्रा में विटामिन बी व फाइबर

    लौकी में भरपूर पानी के साथ फाइबर व विटामिन बी होता है। इसके सेवन से शरीर को मेटाबॉलिक मिलता है, जिससे मनुष्य का पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है। लौकी के सेवन से भूख बढ़ता है उससे भूख नियंत्रित भी होता है। इसको खाने से मनुष्य का कब्ज व पेट की समस्याएं भी नहीं होती है। यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकी का जूस पीने से कम होगा वजन

    नियमित रूप से लौकी का जूस पीने से वजन तेजी से कम होता है। लौकी मे विटामिन बी व पानी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो मनुश्य के शरीर को गंठिया व सुदृढ़ करने में भी मदद करता है। इसके सेवन से सैचुरेटेड फैट व कोलेस्ट्रॉल बहुत कम होता है, जिससे रक्तचाप व मुधमेह बढ़ने का खतरा नहीं रहता है। लौकी मे विटामिन बी, प्रचुर मात्रा में पानी के अलावा विटामिन ई, फोलेट,पोटैशियम आदि पदार्थ पाए जाते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं। लौकी का जूस नियमित रूप से सेवन करने से वजन कम होना तय है। इसको सुबह में पीने से पूरे दिन इनर्जी बना रहता है।

    जाने लौकी का जूस बनाने का क्या है तरीका

    • लौकी का जूस बनाने के लिए एक या दो किलो लौकी लेंगे
    • फिर उसे छोटे-छोट टुकड़ों में काटेंगे
    • जूसर ग्राइंडर में लौकी के टुकड़ों को पिस कर उसका जूस निकालेंगे
    • फिर जूस को एक ग्लास में निकालकर उसमें एक चम्मच दालचीनी का पाउडर डालेंगे
    • स्वाद के मुताबिक उस जूस में नींबू का रस या काल नमक मिलाकर सेवन कर सकते हैं।