Jamshedpur News: 59 लाख की लागत से बन रहा चिकित्सालय बना शौचालय, ठेकेदार पर FIR दर्ज करने की मांग
पोटका के हरिणा गांव में 59 लाख की लागत से बन रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र तीन साल बाद भी अधूरा है। ठेकेदार लापता है और लोग इसे शौचालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों और जिला परिषद सदस्यों ने निरीक्षण कर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है क्योंकि ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

संवाद सूत्र, पोटका। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध हो इसको लेकर हरिणा पंचायत के हरिणा गांव में जिला परिषद निधि से 59 लाख की लागत से 3 साल पूर्व स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ हुआ, 3 साल बाद भी इसका कार्य अपूर्ण है।
वहीं ठेकेदार का अता-पता नहीं है। जिसके कारण इस दो मंजिलें स्वास्थ्य केंद्र का लोग शौचालय के रूप में उपयोग कर रहे हैं। स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए बने कमरों के अंदर शौचालय का उपयोग हो रहा है। वहीं स्थानीय जिला परिषद सविता सरदार एवं स्थानीय लोगों द्वारा भवन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में भवन को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। वहीं मामले को लेकर जिला परिषद सविता सरदार, कमलाकांत नायक, मनोज सरदार एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण 59 लाख से बनने वाले चिकित्सालय आज खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
उपस्थित लोगों ने मामले की जांच करते हुए ठेकेदार के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि गरीब जनता के पैसे की लूट हुई है साथ ही साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए पोटका 25 किलोमीटर एवं हल्दीपोखर 30 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है।
जबकि स्वास्थ्य भवन के बन जाने से हरिणा के आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को सुगमता के साथ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो पता मगर संवेदक की लापरवाही के कारण आज ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।