Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day: जमशेदपुर के राजकमल ने अनोखे अंदाज में देश की सभी माताओं को किया सलाम

    Happy Mothers Day चाहे किसी भी धर्म में हो मां सभी के लिए पूजनीय होती है। मदर्स डे पर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के टुइलाडुंगरी के रहनेवाले राजकमल जीत सिंह ने अनोखे अंदाज में देश की सभी मां को उनके योगदान के लिए सलाम किया है।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 09 May 2021 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वी सिंहभूम जिले के टुइलाडुंगरी के रहनेवाले राजकमल जीत सिंह ।

    जमशेदपुर, जासं। Mothers Day चाहे किसी भी धर्म में हो, मां सभी के लिए पूजनीय होती है। मदर्स डे पर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के टुइलाडुंगरी के रहनेवाले राजकमल जीत सिंह ने अनोखे अंदाज में देश की सभी मां को उनके योगदान के लिए सलाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकमल जीत सिंह फेमस है पगड़ी बांधने में। सिख समुदाय में हर किसी को दो या चार स्टाइल से पगड़ी बांधने आती है लेकिन राजकमल जीत सिंह 164 स्टाइल से पगड़ी बांध सकते हैं। उनकी इसी शैली के लिए ही लोग उन्हें टर्बनेटर की उपाधि दी है। पेशे से एक निजी कंपनी में एकाउंटेंट की जॉब करने वाले टर्बनेटर बताते हैं कि मदर्स डे पर उन्होंने 101 भाषाओं में पगड़ी पर मां लिखकर सभी मां को उनकी सेवा के लिए नमन किया है। टर्बनेटर बताते हैं कि वे इसके लिए सेकेंड वेव के बाद से जब से घर पर वर्क एट होम कर रहे हैं तभी से वे इसकी तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा राजकमल जीत सिंह युवाओं को नए-नए स्टाइल में पगड़ी पहनने के लिए ऑनलाइन क्लास भी देते हैं। साथ ही युवाओं को पगड़ी पहनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। राजकमल जीत सिंह कहते हैं कि पगड़ी सिखों की शान है और युवा चाहे तो 164 में से किसी भी स्टाइल में पगड़ी पहनकर उन शान को धारण कर सकते हैं।

    इन भाषाओं में लिखी है पगड़ी पर मां

    पंजाबी, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, मलयालम, असमी, पुर्तगीज, चाइनीज, आयरविड, कजाक, नेपाली, सिंधी, गुजराती, उड़िया, बंगला, अरबी, उर्दू, फ्रेंज, जर्मन सहित 101 भाषा।