शहर में नई पार्किग व्यवस्था लांच, वसूली को ले हुआ झंझट
पार्किंग की नई नियमावली का खाका साकची दो व चार पहिया वाहन ग्रीन जोन पार्किंग -साकच
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शहर में जमशेदपुर अक्षेस ने बुधवार से नई पार्किग नियमावली लागू कर दी। इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद है। हालांकि पहले दिन नए व पुराने रेट को लेकर वाहन मालिकों के साथ पार्किग ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच दिनभर किचकिच होती रही। साकची में कई जगह नए रेट से वसूली हुई, जबकि आदेश के मुताबिक तीन माह बाद नए रेट से शुक्ल ली जानी है।
कतिपय ठेकेदारों द्वारा नए रेट से पार्किंग शुल्क की वसूली की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार को सभी ठेकेदारों को पुराने रेट से शुल्क लेने का निर्देश जारी करना पड़ा।
जमशेदपुर अक्षेस ने साफ किया कि आधिकारिक तौर से नई नियमावली लागू तो कर दी है। लेकिन, इसके हिसाब से वसूली तीन माह बाद नया टेंडर होने के बाद ही होगी। जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नई पार्किंग व्यवस्था शहर को जाम से मुक्त करने के लिए लागू की कई है। अभी तीन महीने तक जनता इस पर अपने सुझाव दे सकती है। जेएनएसी ने शहर में 71 स्थलों पर पार्किंग बनाई है और 14 रेड जोन घोषित किए हैं। दिव्यांगों के विशिष्ट वाहनों के लिए 20 फीसद स्थल आरक्षित रखे जाएंगे। उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शहर के ऑरेंज, ग्रीन, रेड और यलो जोन में बोर्ड लगाने का काम गुरुवार से होगा। अक्षेस ने इसके लिए टेंडर कर दिया है।
---
पार्किंग की नई नियमावली का खाका
साकची
दो व चार पहिया वाहन
ग्रीन जोन पार्किंग
-साकची सुपर सेंटर के पीछे
- पुराना मिनी बस स्टैंड के बगल में खाली स्थान
- रामलीला मैदान
- भालूबासा ब्रिज के ऊपर
- जेएनएसी कार्यालय के उत्तर
- आम बगान मैदान
- वैसे सभी स्थल जहां व्यवसायिक वाहनों की पार्किंग पहले से होती है और स्थल नो पार्किंग जोन नहीं हो
- जुबिली पार्क गेट नंबर एक, दो, तीन और चार
- जुबिली पार्क के अंदर
- पुराना कोर्ट
- नया कोर्ट
-------
येलो पार्किंग जोन पार्किंग
- साकची बसंत सिनेमा रोड के दक्षिण से कालीमाटी रोड तक साकची बाजार की हर सड़क
- साकची स्ट्रेट माइल रोड के उत्तर साकची बाजार की सारी सड़क
- स्ट्रेट माइल रोड, काशीडीह गुप्ता होम डेकोरेटर से अंतिम डायगनल तक
- आडीबीआइ बैंक के सामने जीवा होटल की सड़क पर
- साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब चौक तक सड़क के पूर्व
- हावड़ा ब्रिज से आरडी टाटा चौक तक कालीमाटी रोड
-----
ऑरेंज पार्किंग जोन पार्किंग
- कालीमाटी रोड, बसंत सिनेमा चौक से हावड़ा ब्रिज तक
- शीतला मंदिर साकची के अपोजिट साइड
- बंगाल क्लब चौक से जुबिली पार्क चौक तक सड़क के दोनों तरफ
- भालूबासा ब्रिज से पश्चिम मिष्टी रेस्टोरेंट के सामने
- जेपी सेतू बस पड़ाव (सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए)
- -----------------
रेड जोन यानी नो पार्किंग जोन
- भारी वाहनों के लिए नो पार्किंग का नियम पूर्व में निर्धारित किए गए यातायात पुलिस के अनुसार होगा।
- साकची डालडा लाइन और बाटा चौक से अंदर पूरा साकची बाजार क्षेत्र
- साकची में कालीमाटी रोड पर छप्पन भोग से हार्डवेयर लाइन होते हुए स्ट्रेट माईल रोड तक
- बसंत सिनेमा चौक से जेएनएसी चौक तक कालीमाटी रोड सड़क के पूर्व दिशा में
- बारीडीह मार्केट से बिरसानगर जाने वाली सड़क पुराना शिव मंदिर तक
- साकची गोलचक्कर से स्ट्रेट माइल रोड रामलीला मैदान तक (पत्ता मार्केट व भोला महाराज स्वीट्स के पीछे के हिस्से को छोड़ कर )
- साकची बसंत सिनेमा चौक से होटल करनैल सिंह चौक तक
- आमबगान मस्जिद के सामने से शीतला मंदिर तक
- होटल सागर से बाराद्वारी तक
- बंगला क्लब चौक से ओल्ड बुक स्टोर चौक तक सड़क की पूर्व दिशा में
- हावड़ा ब्रिज के दोनों तरफ 10 मीटर तक
- जेपी सेतु बस पड़ाव से भुइयांडीह जाने वाली सड़क स्वर्णरेखा बर्निग घाट तक
-------------
दो पहिया वाहन पार्किंग (चार पहिया वाहन के लिए नो पार्किंग जोन)
ग्रीन जोन पार्किंग
- साकची यूनियन बाइक्स के पीछे की गली
- साकची भोला महाराज स्वीट्स के पीछे की गली
- साकची ठाकुरबाड़ी और पेनार रोड के बीच की गली
- कालीमाटी रोड नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स के पीछे की गली
- साकची मार्केट वाला चौक के पश्चिम से प्रारंभ होने वाली गली
- काशीडीह महावीर साइकिल स्टोर के सामने (ब्रिज के नीचे)
-------------------
येलो पार्किंग जोन
- जेपी सेतु बस स्टैंड भुइयांडीह
------------
आरेंज पार्किंग जोन - इनसाइड साकची मार्केट
- टैंक रोड साकची
- स्ट्रेट माईल रोड पत्ता मार्केट
- स्ट्रेट माईल रोड भोला महाराज स्वीट्स के उत्तर
------------------------
बिष्टुपुर
चार व दो पहिया वहन ग्रीन पार्किंग जोन
- बिष्टुपुर बैंक आफ बड़ौदा के पीछे एल रोड पार्किंग प्लेस
- बिष्टुपुर कोल्ड स्टोर के बगल में
- होटल सोनेट के सामने की सड़क से गुजराती सनातन समाज तक
- बिष्टुपुर जी टाउन क्लब के उत्तर की सड़क खरकई लिंक रोड तक
- जे रोड मेन रोड डीएम मदन स्कूल के गेट से खरकाई लिंक रोड तक
- एन रोड सेंट्रल एवेन्यू रोड से खरकई लिंक रोड तक
- होटल सेंटर प्वाइंट फारचून के सामने
- गोपाल मैदान के चारों तरफ (मेला को छोड़ कर)
-----------------------
येलो पार्किंग जोन
- बिष्टुपुर प्रधान डाकघर के सामने
- जे रोड मेन रोड से डीएम मदन स्कूल के गेट तक
- के रोड
- एल रोड
- एम रोड मेन रोड से सेंट्रल एवेन्यू रोड तक।
- एन रोड मेन रोड से सेंट्रल एवेन्यू रोड तक।
- ओ रोड
- पी रोड
- क्यू रोड मेन रोड से सेंट्रल एवेन्यू रोड तक।
- आर रोड।
- डायग्नल रोड।
- साउथ पार्क रोड।
- वोल्टास हाउस के पीछे की रोड।
- राम मंदिर के पास मेन रोड से पीएनबी बिष्टुपुर शाखा जाने वाली सड़क।
- बिष्टुपुर बाजार ट्रैफिक सिग्नल से पूर्व की तरफ।
- महाराष्ट्र हितकारी मंडल से जी टाउन क्लब सड़क तक।
-----------------
ऑरेंज पार्किंग जोन - बिष्टुपुर मेन रोड।
- पीएम मॉल के सामने सड़क के उत्तर की तरफ।
-----------------
रेड जोन यानी नो पार्किंग जोन - मेन रोड स्पाइकर शोरूम से ट्रैफिक सिग्नल से 10 मीटर दक्षिण तक।
- पी एंड एम मॉल के सामने
----------
दोपहिया वाहन पार्किंग (चार पहिया वाहनों के लिए नो पार्किंग जोन)
ग्रीन पार्किंग जोन
- जे, के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू रोड के पीछे की गलियां।
-------
ऑरेंज पार्किंग जोन
- पीएंडएम मॉल के पश्चिम की तरफ।
--------------------
अन्य क्षेत्र
चार व दो पहिया वाहन
ग्रीन जोन
- कदमा बाजार
- टीएमएच मेन गेट पार्किंग
ऑरेंज जोन
-- टीएमएच मेन गेट के पास जो अभी नो पार्किंग जोन में है।
----------------------
नो पार्किंग का जुर्माना
पहली बार, फाइन के बाद, उठाव चार्ज दोपहिया- 100 रु, 200 रु, 200 रु
चार पहिया- 200 रु, 500 रु, 500 रु
भारी वाहन- 500 रु, 2000 रु, 1000 रु
----------------------
पार्किंग व्यवस्था के मुख्य बिंदु
-प्रथम 10 मिनट तक पार्किंग मुफ्त होगी। इसके बाद जोन के अनुसार पार्किंग शुल्क देना होगा।
- रविवार, मंगलवार और राजपत्रित अवकाश के दिन पार्किंग शुल्क आधा लिया जाएगा।
-नान पीक आवर में पार्किंग शुल्क आधा लगेगा। पीक आवर सुबह 11.00 बजे से रात 8.00 बजे तक।
-नान पीक आवर रात 8.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक
---
तीन पहिया वाहन
ग्रीन जोन
प्रति ट्रिप- 10 रुपये
या प्रति 12 घंटे- 30 रुपये
मासिक पास - 500 रुपये
सालाना पास - 5000 रुपये
--
हल्के व्यवसायिक वाहन
प्रति 12 घंटे- 50 रुपये
मासिक पास - 1000 रुपये
सालाना पास - 10 हजार रुपये
----------------
चार पहिया वाहन
आन स्ट्रीट ऑरेंज जोन
दो घटे तक-20 रुपये
दो घटे से ज्यादा-20 रुपये प्रति घटा
-
आफ स्ट्रीट येलो जोन
3 घटे तक-10 रुपये
3 घटे से ज्यादा-5 रुपये प्रति घटा
मासिक पास- 1000 रु
सालाना पास- 10 हजार रुपये
-
ग्रीन जोन आफ स्ट्रीट
3 घटे तक -10 रुपये
12 घटे तक -20 रुपये
मासिक पास -500 रुपये
सालाना पास-5000 रुपये
-
दो पहिया वाहन
आन स्ट्रीट ऑरेंज जोन
दो घंटे तक- 10 रुपये
दो घंटे के बाद - 10 रुपये प्रति घंटा
-
आफ स्ट्रीट येलो जोन
प्रति 6 घटे -5 रुपये
मासिक पास-300 रुपये
सालाना पास-3000 रुपये
-
आफ स्ट्रीट ग्रीन जोन
प्रति 12 घटे -5 रुपये
मासिक पास -डेढ़ सौ रुपया
सालाना पास-1500 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।