Tata Motors में नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, एलबीएसएम कालेज में होगा प्लेसमेंट ड्राइव, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
टाटा मोटर्स में रोजगार के अवसर छात्र-छात्राओं को मिलने जा रहा है। एलबीएसएम कालेज के वर्तमान एवं पूर्ववर्ती विद्यार्थियों जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है और उनकी उम्र 23 वर्ष पूरी नहीं हुई है इसमें भाग ले सकते हैं।कंपनी द्वारा लिखित और मौखिक परीक्षा के उपरांत चयनित विद्यार्थियों को योग्यता के अनुरूप डिप्लोमा/आइटीआइ पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा। कंपनी में आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । एलबीएसएम कालेज जमशेदपुर के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में 18 सितंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है।
इसके माध्यम से टाटा मोटर्स में रोजगार के अवसर छात्र-छात्राओं को मिलेंगे। एलबीएसएम कालेज के वर्तमान एवं पूर्ववर्ती विद्यार्थियों जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है और उनकी उम्र 23 वर्ष पूरी नहीं हुई है, इसमें भाग ले सकते हैं।
लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा चयन
महाविद्यालय को प्राप्त प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी द्वारा ही लिखित और मौखिक परीक्षा के उपरांत चयनित विद्यार्थियों को योग्यता के अनुरूप डिप्लोमा/आइटीआइ पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा।
यह पाठ्यक्रम कंपनी अपने खर्चे पर पूरा कराएगी। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को 12700 लगभग भुगतान किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को मेकाट्रानिक्स ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि कंपनी में आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके।
महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल संयोजक डा. विजय प्रकाश, डा. मौसमी पाल, परीक्षा नियंत्रक डा. दीपांजय श्रीवास्तव, डा. रानी केसरी, डा. रितु और अनिमेष कुमार को प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके पूर्व भी अप्रेंटिसशिप मेला का होता रहा है आयोजन
विद्यार्थियों को 10:00 बजे कालेज के सेमिनार हाल में अपना निबंधन कराना है। वित्तीय वर्ष 22 -23 सेक्टर 23 -24 में भी एलबीएसएम कालेज में रोजगार मेला तथा अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन कर पर्याप्त संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया था और अप्रेंटिसशिप का अवसर भी बच्चों को दिलाने में सफलता प्राप्त की थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक कुमार झा ने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार विगत वर्षों में टाटा स्टील में काफी संख्या में लोगों को रोजगार का अवसर मिला था, इस बार भी रोजगार मेला के माध्यम से टाटा मोटर्स में रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।