Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी 50 लाख तक, बहुत कम जानते हैं इस योजना के बारे में

    By Nirmal Prasad Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 04:17 PM (IST)

    Jharkhand News अगर आप एक नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो पीएमएफएमई)में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को 20 से 50 लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है। आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ट्राइबल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री झारखंड चैप्टर द्वारा गुरुवार को सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी 50 लाख तक, बहुत कम जानते हैं इस योजना के बारे में

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। प्रधानमंत्री फार्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए युवाओं को 20 से 50 लाख रुपये का ऋण मिलेगा।

    इस स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पारंपरिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। साथ ही गैर कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्व-रोजगार के अवसर पैदा करना है।

    एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    ट्राइबल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, झारखंड चैप्टर द्वारा गुरुवार को सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शिव कुमार, ईओडीपी प्रबंधक मुदस्सर अनवर, बैंक आफ इंडिया, जोनल कार्यालय प्रबंधक अनमोल खालखो, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के मो. जीशान ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर ट्राइबल चैंबर के राष्ट्रीय सचिव बसंत तिर्की, झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष वैद्यनाथ मार्डी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी युवा सम्मिलित हुए।

    ये भी पढ़ें -

    'धीरज साहू की कंपनी ने छिपाई बेहिसाब आमदनी', आयकर विभाग का बड़ा बयान, डिजिटल डेटा भी किया गया जब्त

    आर्ट ऑफ गिविंग के लिए 2024 का थीम- Let's AOG, हो गया शुभारंभ; जानिए किसे मिलेगा लाभ