Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News : बिहार-झारखंड के बीच चलेंगी 200 रूट पर सरकारी बसें, देखिए पूरी लिस्ट

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 18 Oct 2021 06:45 AM (IST)

    Bihar-Jharkhand Bus Service बिहार से झारखंड तक का सफर और भी आसान होने वाला है। बिहार सरकार ने झारखंड के लिए 200 रुटों पर बस चलाने का फैसला किया है। ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार-झारखंड के बीच चलेंगी 200 रूट पर सरकारी बस

    जमशेदपुर, जासं। कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद ट्रेन में पर्याप्त यात्री मिलने लगे हैं, तो कमोबेश बसों की स्थिति भी बेहतर हुई है। इससे निजी ट्रांसपोर्टर फिलहाल अपने घाटे की भरपाई करने में जुटे हैं, तो राज्य सरकार भी बस सेवा को नई रफ्तार देने की तैयारी में है। कम से कम बिहार सरकार बिहार-झारखंड के 200 रूट पर सरकारी बस चलाने की योजना बना रही है, ताकि निजी ट्रांसपोर्टरों को टक्कर दी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के हर कोने के लिए चलेगी बिहार से बसें

    बताया जाता है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बहुत जल्द 200 नए मार्ग पर बस परिचालन को मंजूरी देने जा रहा है, जो बिहार व झारखंड के बीच चलेंगी। फिलहाल इन रूटों पर सरकारी बसों का परिचालन नहीं हो रहा है।

    बसों की कमी को देखते हुए 200 रूटों पर बस परिचालन को हरी झंडी मिलने वाली है। इस संबंध में बहुत जल्द बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार सह परिवहन आयुक्त की बैठक होने वाली है। बहुत संभावना है कि इस बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाए। यदि ऐसा हुआ तो बिहार व झारखंड के बीच ऐसे कई रूटों पर सरकारी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा, जहां अभी सरकारी बसें नहीं चलती हैं।

    निजी ट्रांसपोर्टरों से भी मांगे आवेदन

    बिहार-झारखंड के बीच बसों का परिचालन शुरू करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने निजी ट्रांसपोर्टरों से भी आवेदन मांगे थे। ये आवेदन उन रूटों के लिए हैं, जहां अभी बसें नहीं चल रही हैं। हालांकि आनलाइन आवेदन की तिथि 22 अक्टूबर और मूल प्रति जमा करने की तारीख 26 अक्टूबर ही थी। लेकिन इसमें कितने आवेदन आए, किसके नहीं। किसे मंजूरी मिली, इन सब बातों का पता 19 अक्टूबर सोमवार के बाद ही पता चल सकेगा। सोमवार को इस संबंध में परिवहन आयुक्त बैठक करने वाले हैं।

    इन रूटों पर चलेंगी बसें

    • नवादा-टाटा
    • जमुई-टाटा
    • छपरा-टाटा
    • बेगूसराय-टाटा
    • पटना-बहरागोड़ा
    • भभुआ-रांची
    • भागलपुर-रांची
    • छपरा-रांची
    • आरा-गिरिडीह
    • गया-बोकारो
    • गया-देवघर
    • औरंगाबाद-गिरिडीह
    • जहानाबाद-बोकारो
    • नवादा-हजारीबाग
    • जमुई-देवघर
    • बेगूसराय-बोकारो
    • बेगूसराय-देवघर
    • खगडिय़ा-धनबाद
    • मुजफ्फरपुर-धनबाद
    • दरभंगा-बोकारो