Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Assembly Election 2019 : मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा गोपाल मैदान Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2019 09:35 AM (IST)

    रघुवर दास के संबोधन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठे-बैठे ही हाथ हिलाया। एक बार फिर दर्शक दीर्घा से मोदी-मोदी का नारा गूंजने लगा।

    Jharkhand Assembly Election 2019 : मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा गोपाल मैदान Jamshedpur News

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। दोपहर 2.25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोपाल मैदान में बने मंच पर पहुंचे। अपने चिर परिचित अंदाज में बायां हाथ हिखाया तो मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठे।

    मुख्यमंत्री रघुवर दास के संबोधन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की ओर बैठे-बैठे ही हाथ हिलाया। एक बार फिर महिला दर्शक दीर्घा से मोदी-मोदी का नारा गूंजने लगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण 2.40 बजे शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मोदी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस व झामुमो की सरकार थी तो भ्रष्टाचार व लूट की खबर आती थी, आज भी इनके शीर्ष नेताओं पर अदालत में मामला चल रहा है, तो जोरदार तालियां बजने लगीं। लोगों के उत्साह से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'दोस्तों आपका उत्साह व प्यार मेरे सिर आंखों पर। यही नहीं मोदी ने कहा कि दोस्तों इतने नारे लगाओगे तो थक जाओगे, क्योंकि आगे सात दिसंबर को काम करना है।

    उन्होंने कहा कि आप लोग इतना प्यार दे रहे हैं, इसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगा। इतना सुनते ही दर्शक दीर्घा मोदी-मोदी के नारे से गूंजने लगा। नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाने, रामजन्म भूमि विवाद सुलझाने तथा तीन तलाक बिल की बात कहने पर जनता के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जय श्रीराम, जय श्रीराम, मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगते रहे। 

    comedy show banner
    comedy show banner