Indian Railways : रेल यात्रियों को तोहफा, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया इन ट्रेनों का किया विस्तार; ये रही सूची
Indian Railways. रेल यात्रियों के राहत की खबर है। दक्षिण- पूर्व रेलवे के नए आदेश के बाद सात जोड़ी ट्रेनों का विस्तार अप्रैल जून तक के लिए किया गया है। कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रेलवे ट्रेनों का विस्तार कर रही है। ये रही सूची।

जमशेदपुर, जासं। Indian Railways दक्षिण- पूर्व रेलवे कोविड 19 के बाद कई ट्रेनों का संचालन कर रही है लेकिन संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ट्रेनों का विस्तार तीन-तीन माह के अंतराल के लिए ही कर रही है। दक्षिण- पूर्व रेलवे के नए आदेश के बाद सात जोड़ी ट्रेनों का विस्तार अप्रैल जून तक के लिए किया गया है।
इनमें शुक्रवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 02889 टाटा यशवंतपुर का विस्तार दो अप्रैल के बजाए 23 अप्रैल तक के लिए किया गया है। जबकि सोमवार को चलने वाली डाउन ट्रेन 02890 यशवंतपुर टाटा अब चार अप्रैल के बजाए 25 अप्रैल तक चलती रहेगी। वहीं, 08183 टाटानगर दानापुर दैनिक ट्रेन का विस्तार 29 अप्रैल तक के लिए किया गया है। जबकि दैनिक डाउन ट्रेन 08184 दानाुपर टाटा का 30 अप्रैल तक के लिए विस्तार किया गया है। इसके अलावा 02833 अहमदाबाद हावड़ा दैनिक ट्रैन का विस्तार 27 अप्रैल तक के लिए किया गया है। जबकि डाउन ट्रेन 02834 हावडा अहमदाबाद ट्रेन का विस्तार 30 अप्रैल तक के लिए किया गया है।
इन ट्रेनों को भी विस्तार
इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से चलकर पांडुचेरी के बीच चलने वाली 02867 ट्रेन का विस्तार 25 अप्रैल तक जबकि डाउन ट्रेन 02868 पांडिचेरी से हावड़ा को जाने वाली ट्रेन का विस्तार 28 अप्रैल तक के लिए किया है। वहीं, सांतरागाछी से चलकर मद्रास को जाने वाली मंगलवार व शुक्रवार को चलने वाली 02807 ट्रेन का विस्तार 27 अप्रैल तक के लिए किया गया है। वहीं, डाउन ट्रेन जो गुरुवार व शनिवार को चलने वाली ट्रेन 02863 का विस्तार 29 अप्रैल तक के लिए किया गया है। इसके अलावे 02863 हावड़ा यशवंत का विस्तार 26 अप्रैल तक और 02864 यशवंतपुर हावड़ा का विस्ताार 28 अप्रैल तक के लिए किया गया है। वहीं, हावड़ा से चलकर एर्नाकुलम को जाने वाली 02877 का विस्तार 24 अप्रैल तक जबकि 02878 एर्नाकुलम से हावड़ा के बीच वाली डाउन ट्रेन का विस्तार 26 अप्रैल तक के लिए किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।