Gold Silver Rate Today : गणेश चतुर्थी पर सस्ता हुआ सोना, चांदी स्थिर, जानिए आज क्या है सोने-चांदी का भाव
Gold Silver Price Today गणेश चतुर्थी खरीददारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। 29 अगस्त को सोना 100 रुपये गिरा तो गणेश चतुर्थी के दिन 31 अगस्त को 300 रुपये और सस्ता हो गया।

जमशेदपुर, जासं। सोने-चांदी के भाव में उथल-पुथल जारी है, लेकिन खरीदारी का यह बेहतर मौका है। एक सीमा तक ही सोने-चांदी के भाव गिर और उठ रहे हैं। अभी काफी दिनों से सोना 53 हजार रुपये के ऊपर नहीं गया है। इससे पहले चार-पांच सौ रुपये तक उछल रहा था, तो अगले दिन इतना ही गिर जा रहा है। 26 अगस्त को सोना 200 रुपये तक बढ़ गया, जबकि 27 को 300 रुपये तक गिर गया। 29 अगस्त को सोना 100 रुपये गिरा, तो गणेश चतुर्थी के दिन 31 अगस्त को 300 रुपये और सस्ता हो गया।
इससे पहले 29 जुलाई को सोना 600 रुपये उछल गया था। पांच दिन बाद सोना 100 रुपये गिरा था, जबकि दूसरे दिन पांच अगस्त को एकबारगी 500 रुपये उछल गया था। ऐसे में एक बार फिर नौ अगस्त को सोने का भाव 300 रुपये तक बढ़ गया, जबकि चांदी 620 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बना हुआ था। वहीं 10 अगस्त को सोना 200 रुपये बढ़ गया, ताे चांदी भी 10 रुपये चढ़ गया।
डालर की बढ़ती कीमत सोने का भाव घटा रही है
आपको पता ही होगा कि यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ ही 25 फरवरी को सोने के भाव में शुक्रवार को रिकार्ड 1300 रुपये वृद्धि हुई थी। आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक दिन में सोने का भाव इस तरह से बढ़ा हो। एक दिन में या कहें रातों-रात 24 कैरेट का सोना 1300 रुपये, 22 कैरेट 1200 रुपये और 18 कैरेट सोना 1000 रुपये बढ़ गया था। आभूषण कारोबारियों का कहना है कि अभी डालर की बढ़ती कीमत सोने का भाव घटा रही है। जो भी लोग निवेश के लिए सोना खरीदते हैं, अब वे डालर खरीद रहे हैं। हो सकता है कि आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने का भाव और गिरे।
आगे पीछे हो रहा है सोने चांदी का भाव
छह जुलाई को भी सोना 400 से 500 रुपये तक गिर गया था। चांदी का भाव भी दो माह में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं सात जुलाई को सोना 900 रुपये तक गिर गया। दो दिन में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना गिरना बड़ी बात है। दूसरे दिन आठ जुलाई को 100 रुपये प्रति दस ग्राम सोने का भाव गिरा। इसके बाद सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है, जिसमें 15 जुलाई को सोना 400 रुपये तक गिर गया। चांदी का भाव भी 10 रुपये आगे-पीछे हो रहा है।
इससे पहले 20 मई को सोना एकबारगी 500 रुपये चढ़ गया था, तो चांदी भी 10 रुपये चढ़कर 660 का हो गया। दूसरे दिन 21 मई को सोना 100 रुपये चढ़ गया। इससे अनुमान है कि एक बार फिर सोना धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। सोमवार को बुलियन बाजार खुला, लेकिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि तीसरे दिन सोना 200 रुपये तक सोना बढ़ गया था, जबकि 27 मई को 100 रुपये घट गया। इसके बाद एक सप्ताह तक सोना-चांदी का बाजार स्थिर रहा। अब दो जून को हलचल हुई तो उम्मीद के विपरीत सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया।
हालांकि दूसरे दिन तीन जून को भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चार जून को एकबारगी 500 रुपये बढ़ गया। पांच दिन तक बुलियन बाजार शांत रहा, जबकि छठे दिन 10 जून को 400 रुपये भाव गिर गया था, तो 14 जून को सोना 1000 रुपये तक गिर गया था। अगले दिन 15 जून को फिर 300 रुपये तक सोना गिरा, चांदी भी 10 रुपये गिरकर 640 पर आ गया। हालांकि 16 जून को सोना 200 रुपये और चांदी 10 रुपये चढ़ गया। 17 जून को सोना एकबारगी 400 रुपये तक चढ़ गया था। 25 जून को सोना 200 रुपये नीचे आया था, जबकि 29 जुलाई को सोना 100 रुपये बढ़ा।
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)
तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी
3़1 अगस्त : 52,300 : 49,700 : 40,800 : 590
29 अगस्त : 52,600 : 50,000 : 41,100 : 590
27 अगस्त : 52,700 : 50,100 : 41,100 : 590
26 अगस्त : 53,000 : 50,400 : 41,300 : 600
25 अगस्त : 52,800 : 50,200 : 41,200 : 600
23 अगस्त : 52,500 : 49,900 : 41,000 : 590
20 अगस्त : 52,900 : 50,300 : 41,300 : 600
18 अगस्त : 53,000 : 50,400 : 41,300 : 620
17 अगस्त : 53,100 : 50,500 : 41,400 : 620
14 अगस्त : 53,800 : 51,100 : 42,000 : 630
13 अगस्त : 53,600 : 52,000 : 41,900 : 630
10 अगस्त : 53,500 : 50,900 : 41,800 : 630
09 अगस्त : 53,300 : 50,700 : 41,600 : 620
05 अगस्त : 53,000 : 50,400 : 41,400 : 620
04 अगस्त : 52,500 : 49,900 : 40,900 : 610
29 जुलाई : 52,600 : 50,000 : 41,000 : 610
27 जुलाई : 51,900 : 49,300 : 40,500 : 590
25 जुलाई : 52,000 : 49,400 : 40,600 : 600
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।