Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price Down: दो दिन में 1400 रुपये तक गिरा सोना, चांदी भी लुढ़का, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोने-चांदी का भाव

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:14 AM (IST)

    Gold-Silver Price Down इससे पहले 20 मई को सोना एकबारगी 500 रुपये चढ़ गया था तो चांदी भी 10 रुपये चढ़कर 660 का हो गया। दूसरे दिन 21 मई को सोना 100 रुपये चढ़ गया। इससे अनुमान है कि एक बार फिर सोना धीरे-धीरे चढ़ने लगा है।

    Hero Image
    Gold-Silver Price Down: सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट।

    जमशेदपुर, जासं। सोने-चांदी के भाव में उथल-पुथल जारी है। कभी यह चार-पांच सौ रुपये तक उछल रहा है, तो अगले दिन इतना ही गिर जा रहा है। छह जुलाई को भी सोना 400 से 500 रुपये तक गिर गया है। चांदी का भाव भी दो माह में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं सात जुलाई को सोना 900 रुपये तक गिर गया। दो दिन में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना गिरना बड़ी बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी

    इससे पहले 20 मई को सोना एकबारगी 500 रुपये चढ़ गया था, तो चांदी भी 10 रुपये चढ़कर 660 का हो गया। दूसरे दिन 21 मई को सोना 100 रुपये चढ़ गया। इससे अनुमान है कि एक बार फिर सोना धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। सोमवार को बुलियन बाजार खुला, लेकिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि तीसरे दिन सोना 200 रुपये तक सोना बढ़ गया था, जबकि 27 मई को 100 रुपये घट गया। इसके बाद एक सप्ताह तक सोना-चांदी का बाजार स्थिर रहा। अब दो जून को हलचल हुई तो उम्मीद के विपरीत सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया। हालांकि दूसरे दिन तीन जून को भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चार जून को एकबारगी 500 रुपये बढ़ गया। पांच दिन तक बुलियन बाजार शांत रहा, जबकि छठे दिन 10 जून को 400 रुपये भाव गिर गया था, तो 14 जून को सोना 1000 रुपये तक गिर गया था। अगले दिन 15 जून को फिर 300 रुपये तक सोना गिरा, चांदी भी 10 रुपये गिरकर 640 पर आ गया। हालांकि 16 जून को सोना 200 रुपये और चांदी 10 रुपये चढ़ गया। 17 जून को सोना एकबारगी 400 रुपये तक चढ़ गया था। 25 जून को सोना 200 रुपये नीचे आया था, जबकि 29 जुलाई को सोना 100 रुपये बढ़ा। चांदी का भाव चार दिन से ठहरा हुआ है।

    रूस-यूक्रेन युद्ध का असर

    इससे पहले यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ ही 25 फरवरी को सोने के भाव में शुक्रवार को रिकार्ड 1300 रुपये वृद्धि हुई थी। आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक दिन में सोने का भाव इस तरह से बढ़ा हो। एक दिन में या कहें रातों-रात 24 कैरेट का सोना 1300 रुपये, 22 कैरेट 1200 रुपये और 18 कैरेट सोना 1000 रुपये बढ़ गया। हालांकि दूसरे दिन 26 फरवरी को सोना 1000 रुपये तक गिर गया था। चांदी भी लुढ़क कर 690 पर आ गया था। लेकिन एक बार फिर इसका भाव चढ़ने लगा। एक मार्च को सोना फिर 500 रुपये बढ़ गया था, जबकि दो मार्च को फिर 200 रुपये बढ़ गया था। चांदी 700 हो गया था, लेकिन रूस ने परमाणु हमले की धमकी दी तो 3 मार्च को सोना 500 रुपये चढ़ गया। चांदी भी 710 रुपये हो गया था। पांच मार्च को सोना एक बार फिर 400 रुपये भाग गया, तो चांदी भी अब तक का सर्वाधिक 730 रुपये हो गया था। आठ मार्च को अमेरिका ने जैसे ही रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए तो सोना एकबारगी 800 रुपये तक बढ़ गया। इस रफ्तार से तब राहत मिली, जब 10 मार्च को सोना एकबारगी 1000 रुपये नीचे गिर गया था। 12 मार्च को सोना फिर 400 रुपये गिर गया। चांदी भी 10 रुपये लुढ़का, लेकिन अगले दिन सोना 200 रुपये फिर चढ़ गया था। 15 मार्च को सोना 700 रुपये तक गिर गया, तो चांदी भी लुढ़ककर 740 पर आ गया था। दूसरे दिन 16 मार्च काे सोना 300 रुपये तक गिरा, तो तीसरे दिन 200 रुपये नीचे आ गया था।

    जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

    तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

    07 जुलाई : 52,000 : 49,400 : 40,600 : 600

    06 जुलाई : 52,800 : 50,300 : 41,200 : 610

    03 जुलाई : 53,300 : 50,700 : 41,600 : 620

    02 जुलाई : 53,100 : 50,500 : 41,400 : 620

    01 जुलाई : 52,000 : 49,400 : 40,500 : 620

    29 जून : 52,200 : 49,600 : 40,700 : 640

    25 जून : 52,100 : 49,500 : 40,600 : 640

    19 जून : 52,300 : 49,700 : 40,800 : 650

    17 जून : 52,400 : 49,800 : 40,900 : 650

    16 जून : 52,000 : 49,500 : 40,600 : 650

    15 जून : 51,800 : 49,300 : 40,400 : 640

    14 जून : 52,100 : 49,500 : 40,600 : 650

    12 जून : 53,100 : 50,500 : 41,400 : 660

    10 जून : 52,200 : 49,600 : 40,700 : 650

    04 जून : 52,600 : 50,000 : 41,000 : 660

    02 जून : 52,100 : 49,500 : 40,600 : 660