Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Rate Today: आज फिर घट गया सोने का भाव, चांदी 650 हुआ, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 08:40 AM (IST)

    Gold Rate Today सोना-चांदी के दाम में उतार-चढाव जारी है। एकबार फिर सोना का भाव गिर गया है। 24 सितंबर काे एकबारगी 500 रुपये घट गया जबकि चांदी 660 हो गया था। अब 25 सितंबर को सोना 100 रुपये और चांदी 10 रुपये गिर गया।

    Hero Image
    जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)।

    जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में जब झारखंड सरकार की छूट के बाद जून के मध्य से सोने-चांदी की दुकानें खुलने लगीं, तो भाव आसमान छूने लगे थे। हर दिन भाव चढ़ रहे थे। इसके बाद भाव गिरने शुरू हुए हैं। 17 सितंबर काे सोना 500 रुपये गिर गया, तो चांदी भी 20 रुपये लुढ़क कर 680 रुपये पर आ गया है। 24 सितंबर काे एकबारगी 500 रुपये घट गया, जबकि चांदी 660 हो गया था। अब 25 सितंबर को सोना 100 रुपये और चांदी 10 रुपये गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेमौसम बरसात की तरह भाव घटने-बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है, तो क्यों भाव इस तरह घट-बढ़ रहा है। हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण भले कम हो, लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना एकबारगी बढ़ने लगा है। इससे पहले भी शहर के प्रतिष्ठित व सबसे पुराने ज्वेलर्स सीएचडी-1918 के मालिक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि देश में जब-जब आपदा आती है या बढ़ती है, तो सोने का भाव चढ़ता है।

    इससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। इससे यह अनुमान था कि अब सोने के भाव गिरेंगे। ताज्जुब की बात तो यह है कि देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के बाद हिंदुओं के शादी-ब्याह समेत सभी शुभ कार्य की समाप्ति हो गए हैं। अब यह 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ शुरू होंगे। इससे आभूषण कारोबारियों में भी निराशा का भाव था। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

    जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

    तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

    25 सितंबर : 47,600 : 45,300 : 37,200 : 650

    24 सितंबर : 47,700 : 45,400 : 37,300 : 660

    23 सितंबर : 48,200 : 45,900 : 37,800 : 660

    22 सितंबर : 48,100 : 45,800 : 37,700 : 660

    21 सितंबर : 47,900 : 45,600 : 37,500 : 650

    20 सितंबर : 47,600 : 45,300 : 37,200 : 670

    18 सितंबर : 48,100 : 45,800 : 37,600 : 680

    14 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

    11 सितंबर : 48,500 : 46,100 : 37,900 : 700

    9 सिंतबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 710

    8 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 710

    4 सितंबर : 49,100 : 46,700 : 38,400 : 710

    3 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

    1 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 700

    जानिए टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात

    सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक चलेगा ओपीडी, दूसरी पाली रहेगी बंद

    -------------------------

    जागरण संवाददाता,जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में हरेक दिन अलग-अलग डॉक्टर अपनी सेवादेते हैं। यहां टाटामोटर्स के अलावे अनुषंगी इकाईयों के कर्मचारियों व उनके परिजनों का भी प्राइवेट से नंबर लेने के बाद इलाज होता है। इसके लिए आनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सुबह पाली में चिकित्सक सुबह आठ से दोपहर एक बजे व दो से सायं पांच बजे तक दूसरी पाली में बैठते है।

    -------------------

    शनिवार को ये चिकित्सक रहेंगे ओपीडी में मौजूद

    शनिवार को एक पाली में ही ओपीडी खुला रहता है। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक ही डॉक्टर मरीजों को देखते हैं। इस दिन दूसरी पाली में ओपीडी नहीं रहता है।

    ------

    स्त्री रोग: डा. प्रि…

    किसानों के लिए वैज्ञानिक सलाह, फलदार पौधे लगाने का सही मौसम

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : वैसे किसान जो बरसात के समय में अपने खेतों या बाग में फलदार पौधे नहीं लगा पाए हैं या लगाने से वंचित हो गए थे। वैसे किसानों के लिए खुशखबरी है। क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दारीसाई से किसानों के लिए जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान मौसम फलदार पौधे लगाने के लिए अनुकूल है। कृषि वैज्ञानिक ने इसके लिए कुछ किस्म के ही फल को लगाने की सलाह दी है।

    ----

    अभी लगाएं इन फलदार पौधे

    शरीफा अर्का साहन केला, बेहुला, रोबस्टा, जी -9 पपीता, पूसा डेलीसीयस, पूसा डवार्फ, कुर्ग हनि ड्यू, पूसा नन्हा एवं अमरूद अलाहाबाद, सफेदा, लखनऊ 49, अर्का मृदुला, ललीत, अर्का अमूल्य। आने वाले मौसम को देखते हुए पौधों पर मोनोक्रोटोफास एक मिलीलीटर या मिथाइल डिमोटान एक मिलीलीटर या इमिडाक्लोरपीड एक ग्राम प्रति ली…