Ghatshila Road Accident: मदर्स डे पर मासूम के सिर पर उठ गया मां का साया, बेटे को स्कूल में एडमिशन करवाने जा रही थी मां
Ghatshila Road Accident 8 मई को पूरा विश्व जंहा मातृ दिवस मना रहा वहीं मासूम ऋषव ने आज ही के दिन अपनी मां को खो दिया। उसे क्या पता जिस मां की गौद में बैठ कर वह स्कूल में दाखिला लेने जा रहा था।

घाटशीला, (गालूडीह), जासं। घाटशिला थाना क्षेत्र के कोंदरनाला के समीप जमशेदपुर कि तरफ जाने के क्रम में पिकअप वैन के धक्के से 38 वर्षीय महिला की रविवार शाम को एनएच 18 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक महिला सत्यवती सरदार अपने पति गुरुचरण सरदार व 6 वर्षीय बेटा ऋषव के साथ बाइक से चाकुलिया प्रखंड के भालुकनाला गांव के टोला बेलाडांगा से अपने बड़े दामाद के घर सुंदरनगर नगर जा रहा था। कोंदर नाला के पहले पेट्रोल पंप के समीप पिकअप वैन ने पीछे से धक्का मार दिया। वाहन के धक्के से महिला सत्यवती सरदार बाइक से छिटक कर सड़क पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे महिला के पति गुरुचरण एवं पुत्र ऋषव बाइक समेत सड़क किनारे गिर गया। इस दुर्घटना में गुरुचरण भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऋषव को हल्की चोट लगी। घटना के बाद स्थल से वाहन भाग निकला। पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी हैं। दुर्घटना के बाद बच्चें को घटना स्थल पर रोते देख कुछ स्थानीय लोगों ने स्थल से घाटशिला व गालूडीह पुलिस एवं गुरुचरण के मोबाइल से उसके दामाद चेंगजोड़ा निवासी अजय ङ्क्षसह भूमिज को सूचना दिया। हाइवे प्रेटोलिंग पुलिस टीम ने घायल गुरुचरण एवं बच्चे को गश्ती वाहन से गालूडीह के निरामय हेल्थकेयर में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा। पुलिस ने मृतक महिला सत्यवती के शव को पोस्मार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल भेज दिया है।
बेटे को स्कूल में नामांकन करने सुंदरनगर जा रहा था दंपती
घायल गुरुचरण ने बताया की मैं अपनी पत्नी बेटे को लेकर चाकुलिया के बेलडांगा घर से करीब दो बजे निकला। घाटशिला के काशिदा स्थित चेंगजोड़ा गांव में छोटे दामाद अजय भूमिज के घर खाना खाकर हम तीनों बाइक से सुंदर नगर में बड़ा दामाद कुंवर कुंवर के घर जाने के लिए निकले। छोटे बेटे को सुंदरनगर के इंग्लिश स्कूल में सोमवार को नामांकन कराना था। मैने देखा पीछे से एक डाला 907 वाहन दूसरा वाहन को ओवरटेक करने लगा। उसी दौरान वाहन ने साइड से बाइक को ठोकर मार दिया। धक्के के कारण पत्नी सड़क पर छिटक गई। सिर से काफी खून निकलने लगा। स्थल पर ही मौत हो गई।
मातृ दिवस पर मासूम ने खोया मां
8 मई को पूरा विश्व जंहा मातृ दिवस मना रहा, वहीं मासूम ऋषव ने आज ही के दिन अपनी मां को खो दिया। उसे क्या पता जिस मां की गौद में बैठ कर वह स्कूल में दाखिला लेने जा रहा था। वहीं मां उसे अधूरा रास्ते पर ही छोड़ कर चली जाएगी। मासूम ऋषव को अबतक नही पता कि उसके मां की मौत हो गई। इलाज के दौरान ऋषव अपने पिता एवं दीदी से बार बार मां कहां है कि जानकारी मांग रहा। परिवार वाले उसे यह कहते हुए सांत्वना दे रहे है कि मां को डॉक्टर ने बाहर बैठा कर रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।