भतीजे ने दिवगंत शिक्षा मंत्री को बताया अपना गुरु, शिक्षक दिवस पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा भावुक संदेश
दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके पुत्र सोमेश सोरेन घाटशिला विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे। घाटशिला विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की है। वहीं रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने शिक्षक दिवस पर उन्हें याद करते हुए अपना गुरु बताया। सोमेश सोरेन ने अपने पिता के विकास के रथ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

जागरण संवाददाता, घाटशिला। दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब उनके पुत्र जहां उनके विरासत को संभालने के लिए जनता के बीच पहुंचने लगे हैं तो भतीजे भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय है।
आने वाले उपचुनाव को लेकर झामुमो तैयारियों में जुट गया। इस बीच शिक्षक दिवस के दिन दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के भतीजे छोटे भाई स्व. राम सोरेन के पुत्र विक्टर सोरेन ने एक भावुक पोस्ट कर रामदास सोरेन को याद कर उन्हें अपना गुरु बताया।
विक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा गुरु का मार्गदर्शन एक शिष्य के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक गुरु सिर्फ ज्ञान नहीं देता, बल्कि जीवन के हर पहलू में सही रास्ता दिखाता है। विक्टर सोरेन अपने बड़े पापा रामदास सोरेन को ही अपना राजनीतिक गुरु मानते आए है।
दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश लड़ेंगे घाटशिला उपचुनाव
वहीं, झामुमो के दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन (Somesh Soren) घाटशिला विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे।
घाटशिला विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा कर दी है, जिसकी जानकारी प्रदेश आलाकमान को भी दी गई है।
सोमेश सोरेन ने अपने पिता के निधन के बाद इस जिम्मेदारी को संभालने का संकल्प लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सबके साथ मिलकर अपने पिता के विकास के रथ को आगे बढ़ाएंगे। सोमेश ने कहा- राजनीति कोई सीखकर नहीं आता, बल्कि हालात और परिस्थिति उसे आगे बढ़ाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।