Ghatshila By Election: घाटशिला उपचुनाव की बिछी बिसात, 300 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट
जमशेदपुर के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में 300 मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। मतदाता सूची को अंतिम रूप देने और संवेदनशील बूथों की पहचान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने मतदाता सूची में सुधार करने और मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई, जिसमें 300 मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मतदाता सूची को अंतिम रूप देने से लेकर संवेदनशील बूथों की पहचान करने तक के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
मतदाता सूची की गड़बड़ियां सुधारने का निर्देश
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधारने से जुड़े सभी आवेदनों का निपटारा समय पर करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी मतदाता का नाम हटाने की प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरती जाए और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही कार्रवाई हो। कर्ण सत्यार्थी ने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे पारदर्शिता के लिए हर बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) जरूर नियुक्त करें।
संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर
बैठक में मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया। इसके साथ ही, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने की जिम्मेदारी बीडीओ, सीओ, डीएसपी और थाना प्रभारियों को दी गई।
चुनाव के दौरान पैसों के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए खर्चे की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने की भी योजना बनाई गई।
चार प्रखंडों में बनाए गए 300 मतदान केंद्र
प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में कुल 218 मतदान भवनों में 300 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसके तहत घाटशिला प्रखंड में 125, धालभूमगढ़ में 55, गुड़ाबांदा में 21 और मुसाबनी प्रखंड में 99 मतदान केंद्र होंगे।
इसके अलावा, बैठक में शैडो बूथ, अंतरराज्यीय चेकनाका, होम वोटिंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र और कम्युनिकेशन प्लान जैसे विषयों पर भी विस्तार से विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समय पर चुनाव की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की हर गतिविधि में पारदर्शिता सबसे महत्वपूर्ण है और मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।