Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटशिला सीमा क्षेत्र से होकर रांची गए सीएम हेमंत सोरेन, उपचुनाव को लेकर हलचल हुई तेज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:08 PM (IST)

    झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव (Ghatshila Assembly By-Election) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं की सक्रियता के बीच मुख्यमंत्री का घाटशिला से गुजरना और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाना चर्चा का विषय है। विपक्ष भी उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है।

    Hero Image
    बहरागोड़ा में सीएम हेमंत सोरेन से मिलते दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, घाटशिला। झारखंड प्रदेश की राजनीति में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव अब केंद्र बिंदु बन गया। भाजपा के कई नेताओं के लगातार घाटशिला क्षेत्र में सक्रिय होने से जहां राजनीतिक हलचल शुरू हुई थी।

    ऐसे बीच में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की सीमा से होकर सिर्फ गुजरने मात्र से हलचल बढ़ गई। विपक्ष ने भी सीएम के आंशिक दौरे को हलके में ना लेते हुए उपचुनाव पर मंथन शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोलकाता से रांची सड़क मार्ग से जा रहे थे। अचानक सीएम के इस यात्रा के बारे में जानकारी मिली। सुबह ही आनन-फानन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए।

    बहरागोड़ा में स्वागत के बाद सीएम सीधे रांची के लिए रवाना हो गए। इस बीच धालभूमगढ़ चौक व घाटशिला के फुलडुंगरी में झामुमो सम्पर्क कार्यालय के समक्ष दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन, भतीजे विक्टर सोरेन समेत कई झामुमो नेताओं ने उनका स्वागत किया।

    सोमेश सोरेन ने सीएम से की बात

    सीएम यहां ज्यादा देर तक रूके नहीं लेकिन गाड़ी में खड़े होकर ही सबसे मिले व उनका अभिवादन स्वीकार किया। सोमेश सोरेन ने सीएम ने कुछ बात भी की।

    बहरागोड़ा से ही सीएम हेमंत सोरेन के संग दिवंगत मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन भी काफिले में संग चलते रहे। इधर सीएम के इस दौरे ने ही घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज कर दी है।

    झामुमो कार्यकर्ताओं के अंदर भी उत्साह का भाव दिखा। इधर सीएम के आगमन को लेकर एनएच 18 किनारे आनन-फानन में जिला प्रशासन के द्वारा सीएम के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner