जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन केवाईसी कराया जा रहा है। केवाईसी के जरिए उपभोक्ता बिजली विभाग की सभी योजनाओं, बिल संबंधी जानकारी ले सकते हैं।
केवाईसी के जरिए मिलेगी सारी जानकारी
जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि केवाईसी के जरिए उपभोक्ता बिजली बिल की जानकारी, शिकायत करने पर आवेदन की जानकारी, बिजली विभाग के योजनाओं, शिविर की जानकारी के अलावा उनके क्षेत्र में कब बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, कब बिजली लोडशेडिंग होगी, कब बिजली आएगी, बिजली बिल का भुगतान कब करना है आदि की जानकारी आ जाएगी।
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सारी मिलेगी जानकारी
इन सभी जानकारियों के लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पेज पर उपभोक्ता को अपना कंज्यूमर नंबर, बिजली कनेक्शन में नामित व्यक्ति, मोबाइल नंबर, विद्युत सब डिवीजन समेत सभी जानकारियों को भरना होगा। इसके बाद वह जो जानकारी चाहता है, उसे वह मिलेगी।
बिजली बिल नहीं मिलने पर करें शिकायत
विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि राजस्व संग्रहण पर विशेष बल दिया जा रहा है। ई केवाईसी के जरिए बिजली विभाग बिल निष्पादन पर ज्यादा जोर दे रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल नहीं मिलने पर उसकी भी शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: By Election: रामगढ़ में परिवारवाद, कांग्रेस ने ममता देवी के पति को तो आजसू ने सांसद की पत्नी को दिया टिकट