Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर-कोलकाता NH पर गैस टैंकर से अब भी रिसाव जारी, 9 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

    By Mantosh Mandal Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:02 PM (IST)

    बहरागोड़ा के पास जमशेदपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे 49 पर एक गैस टैंकर से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत हाईवे को ब्लॉक कर दिया और लोगों को दूर हटने के लिए कहा। टैंकर में 20 टन प्रोपेन गैस थी जिसे मथुरा से ओडिशा के पारादीप ले जाया जा रहा था। सुबह से अब तक लगभग 9 घंटे से ये रिसाव जारी है।

    Hero Image
    नेशनल हाईवे 49 पर एक गैस टैंकर से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहरागोड़ा। जमशेदपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे 49 पर बहरागोड़ा के पास अचानक एक गैस टैंकर से गैस लीक होने लगी। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

    सूचना पर हरकत में आए स्थानीय प्रशासन ने तत्काल हाईवे के एक तरफ को ब्लॉक कर दिया। आसपास के लोगों को दूर हटने को कहा गया।

    बहरागोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर से गैस रिसाव अब भी जारी है। सुबह लगभग साढ़े छह बजे से गैस का रिसाव हो रहा है।

    सुबह से अब तक लगभग 9 घंटे से ये रिसाव जारी है। इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    बंगाल, ओडिशा व झारखंड की विशेषज्ञ टीम गैस रिसाव रोकने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अब तक गैस रिसाव को बंद करने का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

    बता दें कि मंगलवार की सुबह बहरागोड़ा के बेला गांव के पास एक गैस टैंकर से प्रोपेन गैस लीक होने लगी। टैंकर में 20 टन प्रोपेन गैस भरी थी। जिसे मथुरा से ओडिशा के पारादीप ले जाया जा रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसाव स्थल के समीप पहुंची बहरागोड़ा अग्निशमन विभाग की गाड़ी। जागरण

    बहरागोड़ा प्रशासन सक्रिय

    सूचना मिलते ही बहरागोड़ा प्रशासन सक्रिय हो गया। सीओ राजा राम मुंडा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

    जाम में कई बसें और बड़े वाहन फंसे रहे। जहरीली गैस की आशंका को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल के पास अग्निशमन वाहन भी तैयार रखे गए थे।

    आवाजाही रोके जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर वाहनों की लंबी कतार। जागरण

    भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपजिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दी है। बताया गया कि गैस टैंकर का चालक सचिन सिंह जो प्रयागराज का रहने वाला है, 27 जून को मथुरा से 20 टन प्रोपेन गैस लेकर पारादीप के लिए चला था।

    स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी। जागरण

    मंगलवार की सुबह जैसे ही गैस रिसाव का पता चला तो उसने तुरंत वाहन रोक दिया। गैस टैंकर का चालक सचिन सिंह जो प्रयागराज का रहने वाला है, 27 जून को मथुरा से 20 टन प्रोपेन गैस लेकर पारादीप के लिए चला था। मंगलवार की सुबह जैसे ही गैस रिसाव का पता चला तो उसने तुरंत वाहन रोक दिया।