Jharkhand News: कचरा गाड़ियों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम, डिजिटल माध्यम से रखी जाएगी निगरानी
आदित्यपुर नगर निगम अब कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने जा रहा है। कचरा उठाने वाले वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम और आरएफआईडी लगाए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कचरा नियमित रूप से उठाया जा रहा है। दुकानों और घरों को भी आरएफआईडी टैग से जोड़ा जाएगा। निकाय प्रतिदिन रिपोर्ट बनाएगा और महीने के अंत में नगर निगम को भेजेगा।

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। लंबे समय से विभिन्न निकायों को यह शिकायत मिलती है कि कचरा वाहन गाड़ी निर्धारित स्थल पर कचरा का उठाव नहीं करने आता है। इसको लेकर अब आदित्यपुर नगर निगम समेत पूरे झारखंड के विभिन्न निकायों के कचरा गाड़ी में वाहन टेक्निक सिस्टम एवं आरएफआईडी लगाया जाएगा।
इसको लेकर बीते 31 जुलाई को नगर विकास विभाग के सचिव सूरज कुमार ने पत्र जारी करके पूरे राज्य के निकायों में शीघ्र ही यह सुविधा को लागू करने को कहा गया है। वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से सभी कचरा वाहनों का कचरा संग्रहण करने का सही समय चल जाएगा।
नियमित कचरा उठाव पर रखी जाएगी नजर
जिससे यह सुनिश्चित हो पाएगा कि सभी मार्गों पर नियमित रूप से कचरा का उठाव हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही प्रत्येक दुकान व घर को आरएफआईडी टैग से टैग कर दिया जाएगा एवं कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में आरएफआईडी रीडर की व्यवस्था किया जाएगा।
इससे कचरा संग्रहण का स्वत: डिजिटल रूप से पता चल जाएगा। इसके साथ ही निकाय के द्वारा इसको लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट बनाया जाएगा और उसके माध्यम से इस कार्य में आने वाली खामियों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही माह के अंत में निकाय के द्वारा रिपोर्ट को नगर निगम को भी भेजा जाएगा।
शनिवार से लगे राजस्व शिविर
आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में राजस्व शिविर को लगाने का निर्णय लिया गया है। इसका शुरूआत शनिवार से की जाएगी। इसको लेकर प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाया जाएगा। इससे राजस्व में वृद्धि होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।