लोकसभा ना विधानसभा सबसे ऊंची ग्राम सभा
संसू पोटका पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को गांव गणराज्य दिवस मन

संसू, पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को गांव गणराज्य दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह नरवा पहाड़ स्थित पाथर चाकड़ी फुटबाल मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि सह देश परगना बैजू मुर्मू, पोटका के पूर्व विधायक सनातन माझी के अलावा दशरथ हांसदा, हरिपदा मुर्मू, सुशील हासदा, ने कहा कि सरकार द्वारा कानून तो जरूर बनती है लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती। इससे झारखंड के आदिवासियों में नाराजगी है। ग्रामसभा को लागू करने को लेकर आदिवासियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामसभा कानून लागू नहीं करने पर कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, सुंदर नगर थाना क्षेत्र के कूदादा गांव में ग्रामसभा की सशक्तीकरण को लेकर रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने लोकसभा ना विधानसभा सबसे ऊंची ग्रामसभा, हमारा गांव में हमारा राज्य के नारा लगा रहे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान पशुपति सामद, मैथिसन सरदार ने कहा की जल जंगल व जमीन पर कोई भी कार्य बिना ग्रामसभा के सहमति पर नहीं हो सकता है। यह अधिकार काफी संघर्ष के बाद मिला है। इसके अलावे पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी स्थित बिरसा मंच में 24वां गांव गणराज्य दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम सभा फेडरेशन के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार समेत दर्जनों गांवों के ग्रामप्रधान ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर सोनाराम सरदार, शक्तिधल सरदार, मनोरंजन सिंह,बरियार मार्डी,मोहन सबर, ़फ़कीर सरदार, सुखदेव सरदार, बिभीषन सरदार, सुनीता, अनिता,संजय सरदार आदि उपस्थित थे। विधायक ने बांटे सबर परिवार के बीच कंबल
संसू, पोटका : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा गरीबो को दी जाने वाली कंबल वितरण योजना का शुभारंभ गुरुवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के सबरनगर में विधायक संजीव सरदार ने की। मौके पर जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू, मुखिया सीताराम हांसदा, बीडीओ दिलीप कुमार महतो समेत झामुमो नेता उपस्थित थे। इस दौरान विधायक एवं अन्य अतिथियों ने आदिम जनजाति सबर के सौ परिवार के बीच कंबल वितरित किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन,विधासागर दास, पोलटू मंडल, हितेश भगत,भवतोष भगत आदि उपस्थित थे। मकर संक्रांति में तीन दिनों के छुट्टी की घोषणा करे सरकार
संसू, पोटका : मकर संक्रांति झारखंड का सबसे प्रमुख त्योहार है। इसे गांव-गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व के उपलक्ष्य मे राज्य सरकार तीन दिनों के छुट्टी की घोषणा करते हुए सरकारी स्तर पर ग्रामीणों के बीच अरवा चावल, गुड़ एवं तेल उपलब्ध कराए। यह बात जनकल्याण समिति, पोटका के मुख्य संयोजक बबलू दास ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि सरकार को वृद्धा एवं विधवा पेंशन के स्वीकृति में भी आइआरडीपी नम्बर के बाध्यता को समाप्त करना चाहिए ताकि वास्तविक लोगो को पेंशन योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों में चावल के साथ-साथ मधुमेह रोगियों के लिये आटा उपलब्ध कराने एवं धान क्रय केंद्रों को अविलंब शुरू कराने की मांग रखी। मौके पर समिति के नवदीप दास, सुषेण सरदार, संतोष मंडल, तपन दास आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।