Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी व एसएसपी ने किया गांधीजी को नमन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 09:09 PM (IST)

    महात्मा गाधी की 150वीं जयंती पर उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक ने दी श्रद्धांजलि।

    डीसी व एसएसपी ने किया गांधीजी को नमन

    जासं, जमशेदपुर : महात्मा गाधी की 150वीं जयंती पर उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने मानगो गाधी मैदान स्थित गाधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि गाधी के आदर्शो एवं विचारों को हमें अपने जीवन में ढालना चाहिए, तभी समाज और देश आगे बढ़ेगा। गाधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। स्वच्छता उनमे से एक है। उन्होंने कहा कि गाधी जयंती से शुरू होकर 30 जनवरी तक जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलेगा। इस अवसर पर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने साइकिल चलाकर आम लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। यात्रा के क्रम में यत्र तत्र बिखरे कागज, कचरा आदि को उठाकर डस्टबिन में डाला और बीच-बीच में लोगों को स्वच्छता और गाधीजी के जीवन आदर्शो के प्रति जागरूक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    लोक समर्पण ने चंडीनगर में चलाया स्वच्छता अभियान

    (फोटो ट्रैक पर 101)

    जासं, जमशेदपुर : सामाजिक संस्था 'लोक समर्पण' के अध्यक्ष ललित दास के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने मंगलवार को स्लम बस्ती चंडीनगर (छायानगर) में गाधी जयंती मनाई। सदस्यों गाधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छता सह जन जागरूकता अभियान चलाया। ललित दास ने बस्तीवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बस्ती में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पूजा कुमारी और पंडित इंद्रदेव झा तथा शहर की सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महासचिव अखिलेश कुमार चौधरी को सम्मानित किया। इसके बाद लोक समर्पण के सदस्यों ने बस्ती में झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया और स्वच्छता के संदेश के साथ स्थानीय दुकानदारों के बीच कचरा संग्रह करने के लिए बाल्टियों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर टुनटुन सिंह, अखिलेश कुमार चौधरी, उमेश साहू, प्रदीप दूबे, रीतेश दत्ता, देव कुमार, सुभाष मुखी, अरनव कुमार, सन्नी संघी, अभिषेक अग्रवाल और लक्ष्य खीरवाल, मिंटू, मोनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

    ---

    गांधी जयंती पर दौड़ा टेल्को

    (फोटो जेएमडी 951)

    जासं, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व उसकी सहयोगी इकाइयों की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। टेल्को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आयोजित उक्त जयंती समारोह के बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के मैन्यूफैक्च¨रग हेड एबी लाल ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मानसी क्लब की सदस्यों के साथ टाटा मोटर्स के अधिकारी मानस मिश्रा, रवि सिंह, यूनियन नेता गुरमीत सिंह, आरके सिंह आदि मौजूद थे।

    --

    कांग्रेसियों का गांधी-शास्त्री को आत्मसात करने का संकल्प

    जासं, जमशेदपुर : जिला काग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। कार्यालय में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर व्यख्यान आयोजित किया गया। काग्रेसियों ने मौके पर गाधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। जीवन में अनुशासन का अनुपालन करने पर बल दिया गया। संचालन संजय सिंह आजाद ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बिजय खां, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामाश्रय प्रसाद, मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेंद्र तिवारी, एलबी सिंह, राम दरश चौधरी, परितोष सिंह, देव शरण सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, लड्डू पांडेय, संजीव रंजन, निलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, एसडी सिंह, अनंत लाल, पवन तिवारी, सुशील तिवारी, संजय तिवारी, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बबुआ झा ने किया।

    --

    रत्नम ऋषि परिसर में मनाई गई गांधी जयंती

    (फोटो ट्रैक पर 102)

    जासं, जमशेदपुर : रत्नम ऋषि परिसर के तत्वावधान में टेल्को में गाधी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। सुबह सभी बच्चो ने गांधी जी के विचारों को याद करते हुए प्रभातफेरी निकाली। लुपुंगडीह और बड़ाबाकी में गरीब स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, पेंसिल और अन्य पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्मदेश्वर चौबे, किशोर कुमार, एके बनर्जी, कृष्णा राव, दयाशकर, अविनाश प्रसाद और किशोर कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

    --

    युवा काग्रेस ने गाधी जयंती पर किया प्रदर्शन

    जासं, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में मानगो में मंगलवार को गांधी जयंती मनाई गई। इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। संजीव रंजन ने कहा कि भाजपा ने 2014 के चुनावों में युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह किया। प्रदर्शन में युवा काग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. परितोष सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, तनवीर खान, पवन तिवारी, नीलेश कुमार, जिला महासचिव सुशील तिवारी, नासिक अंसार, मुकेश कुमार, सुशील भगत, रोहित सिंह, रोहित पाल, अमन त्रिपाठी, निकुंज, आसिफ खान, राहुल कुमार, रोहन अवस्थी, प्रवीण तिवारी आदि शामिल थे।

    --

    खादी के वस्त्रों पर मिल रही विशेष छूट

    जासं, जमशेदपुर : गाधी जयंती पर झाखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग भवन बिष्टुपुर में वस्त्रों पर विशेष छूट का शुभारंभ संसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी व सलाहकार योगेश मलहोत्रा ने गाधी जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया। खादी के वस्त्रों पर 20 प्रतिशत और रेडीमेड कपड़ों पर 25 प्रतिशत छूट की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, सिविल सर्जन माहेश्वरी, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

    --

    जनसंपर्क विभाग ने दिखाया गांधी पर आधारित फीचर

    जासं, जमशेदपुर : केंद्रीय कारागार घाघीडीह में मंगलवार को जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से महात्मा गाधी के जीवन पर आधारित फीचर दिखाया गया। वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल सहित विभिन्न गीतों को एलईडी वाहन के माध्यम से उपस्थित कैदियों के बीच प्रदर्शन किया गया। स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्ध कलादल पथ संस्था के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विषय में जानकारी प्रसारित की गई। इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट, कारा के पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

    --

    गांधी जयंती पर 157 यूनिट रक्त संग्रह

    जासं, जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा कल्याण नगर समिति ने गाधी जयंती पर भुइयांडीह पटेल नगर प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक विकास भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 157 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। मुख्य अतिथि सासद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ललित दास, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, आप नेता शंभु चौधरी, युवा काग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू और तेली समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा साहू ने संसुक्त रूप से किया। मौके पर महासभा के संयोजक राम गोपाल जयसवाल, केंद्रीय समिति के जवाहर लाल साह, चंद्रिका प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, भोला साव, सरायकेला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, सत्यनारायण साव, राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, रंजीत साव, पिंटू साव, जय शकर साव, जितेन्द्र साव, भोला साव, मनोज साव, सत्यनारायण साव, मिथलेश साव, धनराज गुप्ता, राजेश साव, जितेंद्र साव आदि मौजूद थे।

    --

    भाटिया बस्ती में याद किए गए गांधी-शास्त्री

    जासं, जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बंगाली फिल्म एसोसिएशन की ओर से साई आवास पर हुए कार्यक्रम में एसोसिएशन की महानगर अध्यक्ष साधना चक्रवर्ती ने कहा कि गांधी-शास्त्री के आदर्शो पर चलकर हम आज कहां से कहां आ गए हैं लेकिन अभी इन महापुरुषों के भारत का सपना पूरा होना बाकी है। कार्यक्रम में प्रवक्ता पापाई चक्रवर्ती, सोनू गुप्ता, कुंदन गुप्ता, केशव दास, जटला दास, भवदास, समीर दास, विक्की दास, रेवती दास, बबलू सिंह, अनुभा दास, झुमा चक्रवर्ती, अमित गुप्ता, धीरेन गोराई, तान्या दास, पिंटू गोराई, विनोद शर्मा, जीत गोराई, मौसमी महतो, दीप्ति महतो, अनिता महतो आदि मौजूद थे।

    --

    गांधी जयंती पर सोनारी में चला स्वच्छता अभियान

    (फोटो : 02जेएमडी003डी)

    जासं, जमशेदपुर : नेहरू संघ विकास समिति, सोनारी के तत्वावधान में गाधी जयंती पर मंगलवार को नेहरू मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के सदस्य व स्थानीय बस्तिवासियों ने मौदान में झाडू, बेलचा, टोकरी आदि लेकर पूरे मैदान की सफाई की। इस अवसर पर जुस्को के सफाईकर्मी व कचडा चुनने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समिति केसदस्यों और बस्तिवासियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में कृष्णा दास, गोवर्धन वर्मा, जमुना देवी, भूषण ठाकुर, संतोष पांडेय, बाला कृष्णा, योगेश वर्मा, सुरेंद्र साहू, मोहन ठाकुर, महावीर साहू, हेमंत साहू, मंटू पटेल, दीपक सिन्हा, शिवा यादव, सोनू निषाद आदि समेत कई सदस्यों व बस्तिवासियों ने योगदान दिया।

    --

    लाफार्ज गेट पर चला स्वच्छता अभियान

    जासं, जमशेदपुर : गाधी जयंती के अवसर पर जोजोबेड़ा ट्रक मालिक संघ की ओर से न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा प्लाट (लाफार्ज) गेट के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गोविंदपुर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जोजोबेड़ा सीमेंट प्लाट ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार जनकदेव सिंह, सचिव सतीश सक्सेना, अशोक मिश्रा, संजय झा, अजय, अक्षय, मनीष सिंह, राजेश सिंह, पंकज, अनुज सिंह, मनन सिंह, गब्बर सिंह आदि सक्रिय रहे।

    --

    गांधी जयंती पर गंडा समाज ने बांटे चादर व चटाई

    जासं, जमशेदपुर : गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार को झारखंड ओडिया गंडा समाज की ओर से सोनारी एरोड्राम पार्क के समक्ष समाज के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु महानंद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचानंद दास, श्रवण दास, राजू मारवाह, प्रीतम जैन, टीनु दूबे, सुरेश विश्वकर्मा, महबूब आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। स्वागत भाषण विष्णु महानंद ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गोविंद लाल व सनातन महानंद ने संयुक्त रुप से दिया। मौके पर अबिन बाग, रवि दीप, बलराम महानंद, हीरा नंद, दिनेश्वर सिक्का, शेखर महानंद, चीकु महानंद, राजेश नाग आदि समेत समाज के कई सदस्य शामिल थे।

    --

    गायत्री परिवार का नशा भारत छोड़ो अभियान शुरू

    (फोटो ट्रैक पर 105)

    जासं, जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार नव युगदल व शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसियेशन ने महात्मा गाधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस संयुक्त रूप से मनाया। पूरे देश भर में जिस तरह बापू ने आठ अगस्त 1942 को 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया उसी प्रकार गायत्री परिवार ने अपने व्यसन मुक्त भारत आदोलन के अंतर्गत 'नशा भारत छोड़ो' अभियान प्रारंभ किया। इसका शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस मौके पर साकची स्थित मिनी बस स्टैंड परिसर में सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके उपरात शाम को नशा भारत छोड़ो नारे के साथ दीप महायज्ञ हुआ। इसमें अतिथि के रूप में जामा मस्जिद के इमाम, फादर जिरोम, सिख समुदाय से गुरुमुख सिंह मुखे व अहले हदीश संस्था के जिला प्रभारी शरीक हुए। इस अवसर पर संजय पाडेय, दिलीप झा, राजेश प्रसाद, कुंवर सिंह, मिथिलेश कुमार, संजीव सिन्हा, चंद्रधर, बिजय साहू, दीपक गुप्ता, दीपक कुमार, आरएन भट्टाचार्य, श्याम शर्मा, रवि नेवार, पवित्र साहू, शकर ठाकुर, एसएन वर्णवाल, बासुदेव सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, राजेंद्र नेवार, संध्या देवी, गिरजा देवी, प्रशात कालिंदी, निर्मल कुमार, संतोष श्रीवास्तव, प्रियरंजन कुमार, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व सुबह टुईलाडुंगरी शाखा ने नशा भारत छोड़ो अभियान के तहत एक प्रभातफेरी निकाली।