Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamshedpur News: साकची में नौ लाख रुपये गबन मामले में कार्रवाई, तीन लोगों पर दर्ज हुई FIR

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    साकची थाना में मेसर्स सहारा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने कंपनी के शेयर होल्डरों पर नौ करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अनूप रंजन राम प्रकाश पांडेय और राजीव कुमार पर फर्जी कागजात बनाकर रुपये निकालने का आरोप है।

    Hero Image
    साकची में नौ लाख रुपये गबन करने के मामले में हुई कार्रवाई। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। साकची थाना में एसएनपी एरिया स्थित मेसर्स सहारा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर होल्डर और निदेशक राजेश कुमार सिंह ने कंपनी के शेयर होल्डर व निदेशक बिरसानगर निवासी अनूप रंजन, सोनारी संगम बिहार के रहने वाले राम प्रकाश पांडेय और सोनारी वेस्ट ले आउट निवासी राजीव कुमार पर नौ करोड़ रुपये गबन किए जाने और अलमारी से दस्तावेज गायब कर दो लाख रुपये गायब कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साकची थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी में 20 प्रतिशत का शेयर होल्डर हूं। इसी तरह अनूप रंजन, राम प्रकाश पांडेय और राजीव कुमार भी 20-20 प्रतिशत के शेयर होल्डर है और निदेशक के रूप में है। साथ ही सभी की पत्नी भी पांच-पांच प्रतिशत की शेयर होल्डर है।

    अप्रैल 2017 से नवंबर 2024 तक उनके सहयोगियों ने आपराधिक षडयंत्र रचकर कंपनी से फर्जी कागजात बनाकर ब्याज के रूप में और ब्याज पर ब्याज के रूप में नौ करोड़ छह लाख रुपये नकद लिया जब हमने हिसाब मांगा तो ब्याज निकालना बंद कर दिया गया।

    तीनों लोगों ने एक भी पैसा कैपिटल व लोन राशि के रूप में नहीं दिया। बिना नियम और प्रस्ताव रुपये निकाला और गबन कर लिया गया।

    दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया गया जिसकी जानकारी पर जब हमने और पत्नी भारती सिंह ने विरोध किया तो सभी ने हमे और पत्नी को निदेशक पद से हटाने के लिए 13 फरवरी 2025 को ईमेल से जानकारी दी गई जिसके विरुद्ध वे एनसीएलटी के कोलकाता बेंच में अंतरिम आदेश में कंपनी की संरचना में हेरफेर करने पर रोक लगा दिया।

    इसके बाद जब वे साकची कार्यालय गए उपरोक्त तीनों लोगों ने कार्यालय से कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, प्रिंटर, अलमीरा समेत अन्य सामान हटवा दिया ताकि कार्यालय नहीं आ सकूं। 15 जुलाई को कार्यालय गया तो अलमीरा नहीं खुला। इसमें रखे दो लाख रुपये भी गायब है।