जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
Mobile Chintai Jamshedpur.जमशेदपुर में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के पास से दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह ने बर्मामाइंस टेलवो और गोलमुरी में छिनतई को अंजाम दिया थ।

जमशेदपुर, शहर में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए गए है। इसकी जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने देते हुए बताया गिरोह ने बर्मामाइंस, टेलवो और गोलमुरी में छिनतई को अंजाम दिया थे। बर्मामाइंस थाना की पुलिस ने मो शहबाज,और मो अमान उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया। दोनों ने बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान के पास बिरसानगर की सीमा कुमारी से 16 फरवरी को मोबाइल और पर्स की छिनतई कर ली थी। पकड़े आरोपितों के पास से बाइक और छीनी गई मोबाइल की बरामदगी की गई। मो अमान पहले भी मानगो से चोरी की बाइक के मामले में जेल जा चुका है। टेल्को थाना की पुलिस ने रोहित मुर्मू को छिनतई की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित टेल्को घड़ी पार्क इलाके का निवासी है।आरोपित ने बिरसानगर निवासी विशाल यादव के साथ मिलकर टेल्को स्टेडियम के पास मोबाइल की छिनतई की थी। इसी तरह गोलमुरी थाना क्षेत्र नीलडीह गोलचक्कर के पास 16 फरवरी को बिरसानगर निवासी आलोक तिवारी की पत्नी से पर्स की छिनतई कर ली गई थी।पर्स में मोबाइल और रुपये थे। इस मामले में बिरसानगर निवासी विशाल यादव उर्फ दारोगा और आसफी खान को पकड़ा गया है। छीनी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। विशाल यादव की गतिविधि आपराधिक रही है। बर्मामाइंस, बागबेड़ा और एमजीएम थाना से चोरी मामले में जेल जा चुका है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।