JAMSHEDPUR में शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में आग, दस लाख का सामान जलकर राख
जमशेदपुर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना में लगभग दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

मंगलवार को जमशेदपुर के मानगो में अगलगी के बाद बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना में फ्रिज, एसी, बैटरी सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर खाक हो गया।
गोदाम संचालक आर खान के अनुसार, आग की घटना से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
घटनास्थल पर मौजूद आर खान ने बताया कि वह दुकान में बैठे थे, तभी गोदाम से अजीब आवाज सुनाई दी। वह वहां पहुंचे तो देखा कि अंदर से धुआं उठ रहा है और सामान जल रहा है।
उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों से मदद मांगी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। समय रहते आग नियंत्रित कर ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।