Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: साकची में बीच सड़क पर छात्राओं के बीच मारपीट, दंग रह गए लोग

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 04:24 PM (IST)

    कॉलेज में मानगो की एक छात्रा आई थी जो इंटरनेट मीडिया पर किसी को फॉलो कर रही थी। इस बीच कालेज की सीनियर छात्रा ने जूनियर छात्रा को फोन किया और फटकार लगाई जिसका प्रतिरोध उसने किया। फोन पर गाली-गलौज कर दिया

    Hero Image
    छात्राओं के बीच लात-घूंसो से मारपीट होता देख लोग खड़े हो गए।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। साकची थाना क्षेत्र के ग्रेजुएट कॉलेज के नए भवन के पास छात्राओं के बीच लात-घूंसो से मारपीट होता देख लोग खड़े हो गए। मारपीट का वीडियो बनाते रहे। वहीं आस-पास के आवासीय क्षेत्र के लोग घटना को देख दंग रह गए। नजरें टिक गई। एक छात्रा को तीन छात्राएं पकड़ कर पिटाई कर रही थी। वहीं तीन छात्राओं से घिरी छात्रा भी अपना बचाव करती रही। किसी तरह मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज में मानगो की एक छात्रा आई थी जो इंटरनेट मीडिया पर किसी को फॉलो कर रही थी। इस बीच कालेज की सीनियर छात्रा ने जूनियर छात्रा को फोन किया और फटकार लगाई जिसका प्रतिरोध उसने किया। फोन पर गाली-गलौज कर दिया। इसके बाद चार सीनियर छात्रा एक साथ पहुंची। सभी ने जूनियर छात्रा को घेर लिया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों की भीड़ लग गई।

    जुबिली पार्क के सामने सहपाठी से मिलने आई छात्रा की मोबाइल की छिनतई

    जुबिली पार्क के आस-पास चोरी और छिनतई करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए है। हर दिन गिरोह किसी न किसी को शिकार बना रहे है। शनिवार की शाम परसुडीह निवासी शांति मार्डी के साथ मोबाइल की छिनतई हाे गई। वह कॉलेज में पढ़ती है और साथ ही परसुडीह स्थित एक मेडिकल दुकान में काम भी करती है। शनिवार की शाम वह जुबिली पार्क अपने दोस्त को नोट्स देने आई थी, लेकिन जब वह जुबिली पार्क एक नंबर गेट पर पहुंची तो उसकी दोस्त नहीं पहुंची पहुंची थी।

    पुलिस अबतक नहीं कर पायी तलाश

    लौटने में देर होने की सूचना मेडिकल शॉप के मालिक को देने के लिए उसने अपने बैग से मोबाइल फोन निकाला। पीछे से एक युवक आया और फोन छीनते हुए सामने झाड़ियों में घुस गया। वह जींस और शर्ट पहने हुए था। छात्रा ने शोर मचाया तो लोग वहां इकट्ठा हो गए। भीड़ लग गई। पुलिस भी पहुंची। झाड़ियों में युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गौरतलब है। शुक्रवार सुबह सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के उत्कर्ष कुमार की साइकिल निक्को पार्क गेट के सामने से चुरा ली गई थी। वह साइकिल खड़ी कर पार्क में टहलने गया था। चोरी करने वाले की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई बावजूद अब तक पुलिस चोरी करने वाले की तलाश नहीं कर पाई।

    comedy show banner
    comedy show banner