Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fashion Tips : लड़कियों के जींस की पॉकेट लड़कों से छोटी क्यों होती है, कभी सोचा है आपने

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 04:10 PM (IST)

    Fashion Trends पिछले सौ सालों से फैशन ट्रेंड्स के मामले में जींस नंबर वन बना हुआ है। जींस के बिना ड्रेस सेंस के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। लेकिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jeans Fashion : लड़कियों के जींस की पॉकेट लड़कों से छोटी क्यों होती है, कभी सोचा है आपने

    जमशेदपुर : क्या आपको पता है लड़कियों के जींस की पाकेट लड़कों से छोटी होती है? अगर नहीं पता है तो जान लें। लड़कियों के जींस की पाकेट लड़कों से छोटी होती है। आमतौर पर महिलाएं जींस पहनना ज्यादा कंफर्टेबल समझती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कई महिलाएं ये सोच कर परेशान रहती हैं कि उनकी जींस की पाकेट पुरुषों की जींस से छोटी क्यों होती है? छोटी पाकेट होने के चलते वह ज्यादा चीजें जींस में नहीं रख पाती है। ऐसे में बहुत कम लोग ये जानते हैं कि महिलाओं की जींस की पाकेट पुरुषों के जींस के पाकेट से छोटी क्यों होती है?

    छोटी पॉकेट होने के हैं तीन कारण

    फैशन डिजाइनर कविता अग्रवाल इसके पीछे तीन कारण बताती है। उन्होंने पहला कारण कास्ट कटिंग, दूसरा कारण पाकेट के कपड़े को बचाने में कंपनियां का प्राफिट और तीसरा फैशन ट्रेंड हैं।

    कॉस्ट कटिंग पहला कारण

    महिलाओं की जींस की पाकेट पुरुषों की जींस पाकेट से छोटी होने की मुख्य वजह कास्ट कटिंग बताई गई है। महिलाओं की जींस पाकेट इसलिए छोटी होती है ताकि कपड़ों को कम करने के लिए लागत में कटौती की जा सके। इसके अलावा ज्यादातर कंपनियां महिलाओं की जींस को छोटा रखने की योजना बनाती है क्योंकि वह कपड़े की बचत करती है। ताकि उनकी कंपनी को फायदा हो सके।

    पाकेट का एरिया स्ट्रेच होने का डर

    महिलाओं का पाकेट का एरिया स्ट्रेच होने का भी डर रहता है। ऐसे में पाकेट की जगह छोटी रखी जाती है। इसके साथ ही इसमें भी कास्ट कटिंग का ध्यान रखा जाता है। इससे कंपनी को काफी बचत होती है।

    फैशन ट्रेंड भी बन रहा

    आज के समय में फैशन भी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में एक कारण कहीं न कहीं फैशन भी हैं। आज के समय में फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के जींस की पाकेट छोटी रखी जाती है। आपने देखा होगा कि अब बाजार में ऐसी-ऐसी जींस आ चुकी हैं जिसमें पाकेट का चलन भी खत्म होता जा रहा है।