Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamshedpur News: नकली विजिलेंस अफसर कोलकाता से गिरफ्तार, बड़ी ठगी का पर्दाफाश

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    Jharkhand News जमशेदपुर पुलिस ने नकली विजिलेंस अफसर जयंत कुमार जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया जो महिलाओं को धमकाकर आभूषण ठगता था। पूछताछ में उसने आइपीएल में सट्टेबाजी में हारने के बाद ठगी करने की बात कबूली। वह देश के विभिन्न हिस्सों में घूमकर वारदात करता था। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी से कई और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

    Hero Image
    फर्जी विजिलेंस अफसर बनकर ठगी करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कदमा और टेल्को समेत कई थाना क्षेत्रों में नकली विजिलेंस अफसर और सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले जयंत कुमार जायसवाल को जमशेदपुर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं को धमकाकर लाखों रुपये के आभूषण ठगता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में जयंत ने बताया कि आइपीएल में सट्टेबाजी में हारने के बाद उसने ठगी का रास्ता अपनाया। वह देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था।

    ठगी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

    कदमा और टेल्को थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई ठगी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे जयंत की पहचान हुई।

    चूंकि वह जमशेदपुर का रहने वाला नहीं था, इसलिए उसकी पहचान करने में थोड़ा समय लगा। जयंत घरों में घुसकर महिलाओं को धमकाता था और खुद को विजिलेंस या सीबीआई का अधिकारी बताता था।

    इसके बाद वह उनसे लाखों रुपये के आभूषण ठगकर फरार हो जाता था। पुलिस जयंत को जमशेदपुर ला रही है और उससे पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कहां-कहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।