झारखंड में IAS अफसर के पिता पर हमला, 1 लाख की मांगी रंगदारी; एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा
आदित्यपुर में अज्ञात बदमाशों ने आईएएस सुमित ठाकुर के पिता के निर्माणाधीन मकान पर धावा बोलकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की। स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
केरल कैडर के आईएएस सुमित ठाकुर के पिता विजय ठाकुर के निर्माणाधीन मकान में घुसकर तीन अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश सीधे निर्माण स्थल पर पहुंचे और बिना किसी लाग-लपेट के गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो अंजाम बुरा होगा।
जब विजय ठाकुर ने पूछा कि किस बात की रंगदारी तो बदमाश आगबबूला हो गए और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान शोर-शराबा सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर दौड़े।
लोगों की तत्परता से एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
पकड़े गए बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही आईएएस सुमित ठाकुर ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कुलुपटांगा निवासी है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आईएएस सुमित ठाकुर के घर का निर्माण कार्य चल रहा है और इसी बहाने बदमाशों ने रंगदारी की योजना बनाई थी। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला रंगदारी का है एक आरोपी जेल चला गया है, शेष की धरपकड़ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।