Onion Price Today: जमशेदपुर में 25 रुपये किलो बिक रहा प्याज, इन तीन जगहों से आप भी खरीद सकते हैं
प्याज की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नाफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल को-ओपरेटिव मार्केंटिंग फेडरेशन) की ओर से लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी शहर के तीन स्थानों पर 25 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री की जा रही है। इसमें एग्रिको ट्रैफिक सिंग्नल बर्मामाइंस चौक व गोलमुरी मस्जिद के समीप नाफेड की ओर से प्याज बेचा गया।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। प्याज की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नाफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल को-ओपरेटिव मार्केंटिंग फेडरेशन) की ओर से लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी शहर के तीन स्थानों पर 25 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री की जा रही है। इसमें एग्रिको ट्रैफिक सिंग्नल, बर्मामाइंस चौक व गोलमुरी मस्जिद के समीप नाफेड की ओर से प्याज बेचा गया। शनिवार को परसुडीह स्थित प्रमथनगर पूजा स्वीट्स के समीप 25 रुपये किलो प्याज बिकेगा।
प्याज की बिक्री कर रहे नाफेड के प्रतिनिधि की ओर से ग्राहकों को किसी तरह का बिल नहीं दिया जा रहा है। मंडी पहुंचे ट्रक से प्याज को उतारने के बाद उसे छांटने के साथ दो-दो किलो का पैकेट तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में नाफेड के प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि हमें बिल नहीं देना है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सस्ता प्याज उपलब्ध कराना है। एक व्यक्ति को दो किलो से ज्यादा नहीं देना है। प्रतिदिन औसतन 10 टन प्याज का वितरण किया जा रहा है।
दूसरी ओर मंडी के थोक प्याज विक्रेता विद्याशंकर गुप्ता ने बताया कि भाव में तेजी को देखते हुए उन्होंने दो ट्रक (60 टन) प्याज मंगाया था, लेकिन भाव में नरमी के चलते उन्हें दो दिन में करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। शुक्रवार को मंडी में 40 से 45 रुपये थोक के भाव प्याज की बिक्री हुई। वहीं, खुदरा में प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिका। परसुडीह हाट-बजार के खुदरा दुकानदार अंशु यादव ने बताया कि प्याज के भाव में कुछ कमी आयी है। शुक्रवार को उन्होंने 50 रुपये के भाव प्याज बेचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।