प्रसिद्ध वर्ली सी लिंक के तर्ज पर बनेगा गोविंदपुर में एलिवेटेड कॉरिडोर Jamshedpur News
बस मुंबई का मजा आपको छोटा गोविंदपुर में मिलेगा। यहां विश्व प्रसिद्ध वर्ली सी लिंक की तर्ज पर एलीवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है।
जमशेदपुर, मनोज सिंह। कुछ दिन और इंतजार कीजिए। बस मुंबई का मजा आपको छोटा गोविंदपुर में मिलेगा। यहां विश्व प्रसिद्ध वर्ली सी लिंक की तर्ज पर एलीवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है, जो गोविंदपुर से घोड़ाबांधा तक जाएगा और पिपला में टाटा-रांची राष्ट्रीय उच्च पथ को जोड़ेगा।
पथ निर्माण विभाग ने पहले की डिजायन में बदलाव किया है। गोविंदपुर के अन्ना चौक से घोड़ाबांधा तक लगभग 1.54 किलोमीटर की लंबी सड़क लगभग 165 करोड़ की लागत से बनेगी। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से शहरवासियों को काफी लाभ होगा। पथ निर्माण प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता नर्मदेश्वर सहाय कहते हैं कि बदलाव करने से ही यह एलिवेटेड कॉरिडोर काफी सुंदर व मजबूत बनेगी। इसे केवल स्ट्रेट ब्रिज भी कहा जाता है।
अन्ना चौक से निकलेगा दो रास्ता
अन्ना चौक से दो रास्ता निकलेगा। एक एलीवेटेड कॉरिडोर होगा, जो सेरेंगबेड़ा, पावर स्टेशन, शेषनगर होते हुए घोड़ाबांधा तक जाएगा। दूसरा रोड, जो कि अभी बन रहा है, वह भी गोविंदपुर पानी टंकी से 300 मीटर आगे चलकर एलीवेटेड ब्रिज से मिल जाएगा। जिस जगह पर सड़क से एलिवेटेड कॉरिडोर मिलेगा उस स्थान पर नए गोलचक्कर बनाए जाएंगे। लगभग 165 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाने से शहरवासियों को एक अत्याधुनिक कॉरिडोर देखने को मिलेगा। हालांकि, अब तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिस दिन से निर्माण कार्य शुरू होगा उस दिन से ढाई साल में इसे पूरा करना है। एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण के लिए भारत की विश्व प्रसिद्ध एसपी सिंग्ला पंचकुला चंडीगढ़ की कंपनी करने जा रही है।
जमीन से 36 मीटर ऊंचा रहेगा केबल
नर्मदेश्वर सहाय ने बताया कि डिजाइन किए गए एलिवेटेड कॉरिडोर में लगने वाले केबल की उंचाई जमीन से 36 मीटर होगी। इससे एलिवेटेड कॉरिडोर में सुंदर के साथ ही मजबूत होगा। केवल स्टेट ब्रिज बनने से जमीन कम लगेगा और घर भी कम टूटेंगे। शहर में होने वाले जाम व दुर्घटना से मिलेगी मुक्ति गोविंदपुर अन्ना चौक से बनने वाली सड़क व एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो जाने से शहर में आए दिन होने वाले जाम व दुर्घटना से निजात मिल सकेगी। टाटा स्टील द्वारा बर्मामाइंस एचएसएम गेट के पास बनाए गए फ्लाइओवर से गाड़ियां ट्यूब गेट और जेम्को होते हुए गोविंदपुर अन्ना चौक तक पहुंच जाएगी। यहां से सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पिपला के पास पहुंच जाएंगे। जहां से मुंबई या कोलकाता अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे। पूर्व में उपरोक्त गाड़ियां शहर के बीचोबीच होते हुए मानगो पुल से एनएच 33 तक पहुंच पाती थी। जिसमें हमेशा जाम व दुर्घटनाएं होती थी।
165 करोड़ में एलिवेटेड कॉरिडोर, 54.89 करोड़ में सड़क व 12 करोड़ में बनेगा पुल
लौहनगरी जमशेदपुर के लिए महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाए जा रहे 1.54 किमी के एलिवेटड कॉरिडोर पर 165 करोड़ रुपये, 11.7 किलोमीटर सड़क पर 54.89 करोड़ तथा लुआबासा के पास स्वर्णरेखा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है।
एलिवेटेड कॉरिडोर - 1.54 किमी लंबा
एलिवेटेड कॉरिडोर अन्ना चौक से नया सड़क के बगल से होते हुए पावर हाउस के ऊपर से होते हुए गोविंदपुर पानी टंकी से 300 मीटर की दूरी पर जाकर मिलेगा। जिस स्थान पर एलिवेटेड कॉरिडोर सड़क से मिलेगा वहां एक गोलचक्कर बनाया जाएगा।
सड़क - 11.7 किमी की
सड़क अन्ना चौक से होते हुए गोविंदपुर पानी टंकी होते हुए पहाड़ी को क्रास करते हुए धानचटानी, लुआबासा, कस्तुलिया से स्वर्णरेखा नदी के पुल को क्रास करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पीपला के पास जाकर मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।