Jharkhand News : पूर्वी सिंहभूम में हाथियों का उत्पात, एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला; दहशत में ग्रामीण
पूर्वी सिंहभूम में गजराज के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। एक दर्जन हाथियों के झुंड गांव में आतंक मचा कर रखे हुए है। शनिवार शाम को शौच करने गया एक युवक को हाथियों के झुंड ने पटक दिया। वन विभाग की टीम को सूचना मिली तो आनन-फानन में घटनास्थल से युवक को अस्पताल में इलाज के लिए लाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

संवाद सूत्र, चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत सुनसुनिया ग्राम निवासी 26 वर्षीय युवक संतोष मुंडा को शनिवार की शाम जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक संतोष चतराडोबा जंगल की तरफ शौच करने गया हुआ था। उसी दौरान हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया।
जानकारी के मुताबिक, एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और सूंड में लपेट कर जमीन पर पटक दिया और उसके बाद पैरों से कुचल कर मार डाला।
वन विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व खून से लथपथ पड़े संतोष मुंडा को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राकेश मोहंती, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव तथा वन विभाग के वनपाल कल्याण महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। मृतक संतोष मुंडा के छोटे भाई पर्वत मुंडा ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके पिता गुरा मुंडा की पहले ही मौत हो चुकी है।
एक दर्जन जंगली हाथियों के झुंड से गांव में दहशत
बड़े भाई पर ही परिवार संचालन की जिम्मेदारी थी। वह कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु से मजदूरी कर अपने गांव वापस लौटा था। जवान युवक की मौत से सुनसुनिया इलाके में ग्रामीणों में जंगली हाथियों को लेकर दहशत व्याप्त हो गया है। घटना के बाद ग्रामीण रात भर जागकर हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुटे थे।
बता दें कि इन दिनों करीब एक दर्जन जंगली हाथियों का झुंड सुनसुनिया एवं चाकुलिया के बीच स्थित जंगल में डेरा डाले हुए है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।