अब सौर ऊर्जा से घरों को बिजली कनेक्शन
मुजतबा हैदर रिजवी, जमशेदपुर : सौभाग्य योजना के तहत कोल्हान के सुदूरवर्ती गांवों में जहां ि ...और पढ़ें

मुजतबा हैदर रिजवी, जमशेदपुर : सौभाग्य योजना के तहत कोल्हान के सुदूरवर्ती गांवों में जहां बिजली नहीं पहुंच सकती वहां सरकार सौर ऊर्जा के जरिए गांव के सभी घरों को बिजली दी जाएगी। इसके तहत, गरीबों के घरों को बैट्री के साथ 300 डब्ल्यूपी का सोलर पावर पैक दिया जाएगा। बाद में जल्द ही यहां सौर ऊर्जा के प्लांट भी लगाए जाएंगे और इससे घरों में बिजली आपूर्ति की जाएगी।
इसके अलावा, गरीबों को मुफ्त बिजली के कनेक्शन भी मुफ्त दिए जाएंगे। गरीबी रेखा से ऊपर गुजर-बसर करने वालों से कनेक्शन के एवज 500 रुपये 10 किस्त में लिए जाएंगे। ये रकम किस्त में भी अदा की जा सकती है। योजना का मकसद शहर और गांव के अंतिम मकान तक बिजली पहुंचाना।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड एमडी नितिन मदन कुलकर्णी ने बुधवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक एएन मिश्रा को पत्र भेज कर योजना में लाभुकों की सूची तैयार करने को कहा है। योजना के लक्ष्य दिसंबर 2018 तक पूरा करने हैं।
--------------------
एलईडी लाइट व पंखा मुफ्त
इस योजना के तहत सरकार गरीबों का हर तरह से ख्याल रख रही है। गरीबों को कनेक्शन के साथ ही पांच एलईडी लाइट और एक पंखा मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना में होने वाला खर्च का 60 फीसद केंद्र सरकार और 10 फीसद राज्य सरकार देगी। बाकी 30 फीसद रकम के लिए बैंक से लोन लिया जाएगा।
-------------------
एसईसीसी डाटा से होगा लाभुकों का चयन
योजना के तहत लाभुकों का चयन सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के आंकड़ों के दायरे में आने वाले गरीबों की सूची से होगा। पूर्वी सिंहभूम में इस सूची में 75 हजार 956 परिवार हैं। यानि योजना में इतने ही मकानों को बिजली देने का लक्ष्य है। लेकिन, इनमें से कई मकानों में बिजली कनेक्शन पहले से ही मौजूद है। इसलिए बिजली विभाग पहले इस बात का सर्वे कराएगा कि एसईसीसी डाटा के तहत आने वाले कितने मकानों में बिजली कनेक्शन मौजूद है। बिजली कनेक्शन से महरूम मकानों को योजना के दायरे में लेते हुए उन्हें बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।
-------
कहां कितने घरों को मिलेगा कनेक्शन
बहरागोड़ा- 11928
बोड़ाम- 6048
चाकुलिया- 8840
धालभूमगढ़- 5066
डुमरिया - 6433
घाटशिला - 8206
गोलमुरी सह जुगसलाई - 9956
गुड़ाबांदा -- 2945
मुसाबनी -- 3930
पटमदा 6719
पोटका - 5885
कुल लाभुकों की संख्या --75956
-----------
नंबर गेम
-----------
-300 डब्ल्यूपी का सोलर पावर पैक, बैट्री के साथ दिया जाएगा
-500 रुपये 10 किस्त में लिए जाएंगे कनेक्शन के एवज में
-60 फीसद केंद्र सरकार और 10 फीसद राज्य सरकार देगी
- 30 फीसद रकम के लिए बैंक से लोन लिया जाएगा
-----------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।