ISWP Jamshedpur : लेबर यूनियन नेतृत्व पर ई-ग्रेड कर्मचारियों ने लगाया बड़ा आरोप, हाईकोर्ट जाने की दी धमकी
ISWP Jamshedpur तार कंपनी यूनियन चुनाव को लेकर खींचतान जारी हइंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट की मान्यता प्राप्त यूनियन पर ई-ग्रेड के कर्मचारियों ने चुनाव रोकने का गंभीर आराेप लगाया है। साथ ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट की मान्यता प्राप्त यूनियन पर ई-ग्रेड के कर्मचारियों ने चुनाव रोकने का गंभीर आराेप लगाया है। ई-ग्रेड सीरीज के कर्मचारी मनमीत सिंह व शरत मिश्रा के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यूनियन के महामंत्री व डिप्टी प्रेसिडेंट पर चुनाव रोकने के लिए ई-ग्रेड कर्मचारियों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया। इन्होंने आरोप लगाया कि रविवार की छुट्टी के बावजूद ई-ग्रेड कर्मचारियों को यूनियन महामंत्री व डिप्टी प्रेसिडेंट ने यूनियन कार्यालय बुलाया और बैठक के नाम पर केवल फोटो खिंचवाए ताकि ग्रेड रिवीजन की आड में चुनाव को टाला जा सके।
यूनियन के 18 वर्षों के इतिहास में तीन साल की कार्यकाल समाप्ति के एक सप्ताह बाद ही चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है लेकिन यहां 40 दिन बीतने के बावजूद निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा चुनाव नहीं कराया जा रहा है। यूनियन नेतृत्व को आज ग्रेड रिवीजन की याद आ रही है जबकि ये आठ अक्टूबर 2018 को सत्ता में आए। कोरोना 22 मार्च 2020 को आया और उसके बाद लॉकडाउन लगा। ऐसे में सत्ता में आने के 18 माह तक इन्होंने लंबित ग्रेड पर पहल क्यों नहीं की। जबकि कोविड काल में भी कंपनी ने रिकार्ड उत्पादन पर रिकार्ड इंसेटिव मिला है। यूनियन महामंत्री व डिप्टी प्रेसिडेंट ने पिछले चुनाव के समय आठ वादे किए थे जो आज तक अधूरे हैं इसलिए हार के डर से चुनाव को टालना चाहते हैं। मनमीत व शरत ने कहा कि यदि वर्तमान यूनियन नेतृत्व को अपनी जीत पर विश्वास है तो विलाप छोड़कर चुनाव कराए। यदि चुनाव टाला गया तो राकेश्वर पांडेय, एमडी नीरजकांत सहित पैरेंट्स कंपनी टाटा स्टील प्रबंधन को मामले को ज्ञापन सौपकर जानकारी दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट की भी शरण में जाएंगे।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मंगल करवा, बिश्वजीत तिवारी, राम सिंह, अनवर खान, जसविंदर सिंह, शरत बेहरा, रंजन मिश्रा, सुरेंदर प्रसाद, गुरदीप सिंह, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, श्याम थापा, सतविंदर सिंह, बिरजू त्रिपाठी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।