Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूरंड कप में इस बार होगी पैसों की बारिश, तीन गुना बढ़ी पुरस्कार राशि; विनर के साथ इन्हें भी मिलेगा इनाम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    134वें डूरंड कप (Durand Cup 2025) की पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़ाकर तीन करोड़ कर दी गई है। कोलकाता में ट्रॉफी अनावरण समारोह आयोजित किया गया। जमशेदपुर में 24 जुलाई से मुकाबलों का आगाज होगा। जमशेदपुर एफसी के डेनियल लालह्लिमपुइया ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का संकल्प लिया है और प्रशंसकों से हौसला बढ़ाने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Durand Cup 2025: 134वें डूरंड कप की कुल पुरस्कार राशि को तीन गुना बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये कर दिया गया है।

    एशिया के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट के इस सीजन में न सिर्फ विजेता और उपविजेता, बल्कि सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को भी इनाम मिलेगा। इसके अलावा तीन व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को नई एसयूवी भी दी जाएगी।

    कोलकाता के विजय दुर्ग में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में यह घोषणा की गई। इस दौरान डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी और राष्ट्रपति कप को प्रदर्शित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने कहा कि इस बार इनामी राशि को एक करोड़ 20 लाख से बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही तीन एसयूवी भी दी जाएंगी, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करेंगी। टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है।

    कोलकाता में दो ग्रुप के कुल 15 मैच होंगे, जिनमें क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। जमशेदपुर में मुकाबले का आगाज 24 जुलाई को होगा।

    डूरंड कप में जलवा बिखेरने को तैयार डेनियल

    वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर एफसी के नए फारवर्ड डेनियल लालह्लिमपुइया ( Daniel Lalhlimpuia) ने डूरंड कप में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का संकल्प लिया है। पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी स्ट्राइकर डेनियल ने पहले ही अभ्यास सत्रों में अपनी फुर्ती और समर्पण से कोच और साथी खिलाड़ियों का भरोसा जीता है।

    27 वर्षीय डेनियल, जो एआईएफएफ एलीट अकादमी के प्रतिभाशाली उत्पाद हैं, भारतीय फुटबाल में बड़ा नाम बना चुके हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में भारतीय सीनियर टीम में पदार्पण किया था और अब तक बेंगलुरु एफसी, पंजाब एफसी, ओडिशा एफसी और मुंबई सिटी एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

    जमशेदपुर एफसी में कदम रखते ही उनका फोकस डूरंड कप पर है। डेनियल ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि जमशेदपुर एफसी के लिए इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। हम सभी मिलकर सीजन की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं।

    डेनियल को मैदान पर तेज गति, बेहतरीन फिनिशिंग और कभी न थकने वाले रवैये के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि कोच का भरोसा उन्हें और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर के प्रशंसकों से अपील की।

    उन्होंने कहा कि आपका उत्साह हमारे लिए ताकत है। मैदान में आकर टीम का हौसला बढ़ाएं। डूरंड कप में जमशेदपुर एफसी अपने सभी ग्रुप मैच घर में खेलेगा। टीम का पहला मुकाबला 24 जुलाई को त्रिभुवन आर्मी एफटी से, दूसरा 29 जुलाई को इंडियन आर्मी एफटी से और तीसरा आठ अगस्त को लद्दाख एफसी से होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner