Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के इस स्कूल में छुट्टी के समय ड्रोन कैमरे से निगरानी, जानिए

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 05:28 PM (IST)

    पूरा कैंपस व कक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने के कारण छात्र, शिक्षकों व अभिभावकों की बातें भी रिकार्ड हो रही है। यहां तक कि कर्मचारियों पर भी नजर रखा जा रहा है।

    जमशेदपुर के इस स्कूल में छुट्टी के समय ड्रोन कैमरे से निगरानी, जानिए

    जमशेदपुर (वेंकटेश्वर राव)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों ने अपने स्तर से कदम उठाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में छात्रों और शिक्षकों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए स्कूलों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन डीएवी स्कूल बिष्टुपुर ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर के अलावा सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए है। सिर्फ यहीं नहीं स्कूल की छुट्टी और स्कूल में एंट्री के वक्त निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। इसे एक सप्ताह के अंदर अमली जामा पहना दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रबंधन ने बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कदम उठाया है। बच्चों को खास हिदायत दी गई है कि अगर वे कक्षाओं में मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाये गए तो उन्हें सीधे निलंबित कर दिया जाएगा। इसी तरह अगर कोई छात्र गलत हरकत करता है तो उस पर भी प्रबंधन अब सीधे तौर पर नजर रख रहा है। पूरा कैंपस व कक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने के कारण छात्र, शिक्षकों व अभिभावकों की बातें भी रिकार्ड हो रही है। यहां तक कि कर्मचारियों पर भी नजर रखा जा रहा है। स्कूल में साइबर सुरक्षा को लेकर को क्लब का गठन किया गया है। 

    यह सीबीएसई की गाइडलाइन

    -बिना अनुमति के स्कूल में इंटरनेट व गैजेट्स का भी नहीं हो सकता प्रयोग

    -स्कूल बसों में भी स्टूडेंट्स नहीं कर सकेंगे इंटरनेट का प्रयोग

    -स्कूल में मोबाइल फोन प्रतिबंधित करें

    -फोन लाने वाले पर कार्रवाई हो

    -स्कूलों में डिजिटल सर्विलांस की व्यवस्था करें

    -कंप्यूटर स्क्रीन की तरफ से सीसीटीवी कैमरा हो

    -अभिभावकों को इंटरनेट सुरक्षा पॉलिसी के बारे में जानकारी दें

    -छात्रों के लिए चुनिंदा वेबसाट तय करें और उसे ही खोलने दे।

    -छात्रों को इंटरनेट प्रयोग और सुरक्षा के बारे में बतायें।

    -छात्रों के कंप्यूटर का प्रयोग का समय सुनिश्चित हो, कंप्यूटर इस्तेमाल करने की जगह खुली हो।

    साइबर क्लब सक्रिय

    छात्रों और स्कूल के हित में सारे कैंपस और क्लासरूम को सीसीटीवी में लगा दिया गया है। लगातार इसकी मॉनिटङ्क्षरग भी हो रही है। समय-समय पर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जायेगा। साइबर सुरक्षा क्लब को सक्रिय कर दिया गया है। 

    - प्रज्ञा सिंह, सीबीएसई कोर्डिनेटर जमशेदपुर सह प्राचार्य डीएवी बिष्टुुपर।