Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरिया ओ गुजरिया.. पर खूब झूमे लोग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 02:48 AM (IST)

    जमशेदपुर : दर्द दिलों के कम हो जाते.., मुस्कुराने की वजह तुम हो.. जैसे फिल्मी गीतों पर

    गुजरिया ओ गुजरिया.. पर खूब झूमे लोग

    जमशेदपुर : दर्द दिलों के कम हो जाते.., मुस्कुराने की वजह तुम हो.. जैसे फिल्मी गीतों पर दर्शक झूमने लगे थे। गीतों का असर ऐसा चढ़ा कि ठंडे मौसम की परवाह किए बगैर लोग डांस की मस्ती में डूब गए। मौका था टाटा मोटर्स के जीईटी क्लब की ओर से आयोजित 'व्हील्स- 2017' के समापन समारोह का। टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रविवार की शाम मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद इरफान व शेफाली अल्वारेज की दिलकश आवाज पर लोग झूमने-थिरकने को विवश थे। दोनों कलाकारों के गीतों पर लोग फिदा हो गए। शेफाली के 'बदतमीज दिल..' और 'ओ गुजरिया..' गीतों पर खूब तालियां व सीटी बजी। बीते 13 जनवरी को ग्रैंड फि नाले का शुभारंभ ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट के मोहन वीणा वादन से हुआ था। वहीं दूसरे दिन 14 जनवरी को अहमदाबाद से आए रॉक बैंड ने ऐज वी कीप सर्चिग तथा डीजे नाइट की प्रस्तुति की थी। टेल्को स्टेडियम में इन कलाकारों के परफ ॉर्मेस से पूर्व व्हील्स 2017 के विभिन्न इवेंट्स के विजेताओं को टेल्को क्लब में पुरस्कृत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें