Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको पता है ट्रेन के पीछे क्यों लिखा होता है X, जानिए कारण

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 08:53 AM (IST)

    अक्सर आप रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने जाते हैं या ट्रेन में यात्रा करते हैं तो बगल से विपरित दिशा को जाने वाली ट्रेनों के पिछले डिब्बे पर नजर पड़ती है। हम देखते हैं कि हर ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे पर बड़ा से X लिखा होता है।

    Hero Image
    ट्रेन के पीछे क्रॉस निशान की प्रतीकात्मक तस्वीर, यह सभी तरह के ट्रेनों में होता है।

    जमशेदपुर, जासं। अक्सर आप रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने जाते हैं या ट्रेन में यात्रा करते हैं तो बगल से विपरित दिशा को जाने वाली ट्रेनों के पिछले डिब्बे पर नजर पड़ती है। हम देखते हैं कि हर ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे पर बड़ा से अंग्रेजी अक्षर में X लिखा होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि डिब्बे के पीछे आखिर X लिखते क्यों हैं। हम सब कई बार इसे देखते जरूर हैं लेकिन इसके पीछे का कारण शायद अधिकतर लोग नहीं हाते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण   ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

          दरअसल जब कोई ट्रेन चलती है तो उसमें कई सारे डिब्बे होते हैं। जो एक-दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं फिर चाहे वो मालगाड़ी हो या पैसेंजर ट्रेन। सफर काफी लंबा होता है और ड्राइवर को भी नहीं पता कि वो अपने साथ जितने डिब्बे लेकर चल रहा है वो उसके साथ यात्रा खत्म होने तक जुड़ा हुआ है भी या नहीं। तकनीकि रूप से कभी भी और कहीं भी कोई चूक हो सकती है और जब तक एक पटरी पर कोई ट्रेन है तो दूसरी ट्रेन को तकनीकि रूप से उस ट्रैक पर चलने की इजाजत भी नहीं होती। इस वजह से हर ट्रेन के पिछले डिब्बे पर X लिखा होता है। जिसका अर्थ होता है ट्रेन का यह अंतिम डिब्बा है और इसके पीछे कोई और डिब्बा नहीं है। जब कोई ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है तो संबधित स्टेशन के स्टेशन मास्टर भी इस पर नजर रखता है यदि उसे अंतिम डिब्बे पर X नहीं दिखा तो मतलब साफ है कि कोई डिब्बा पीछे छूट गया है और वह इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को देगा ताकि उस छूटे हुए डिब्बे की तलाश शुरू की जा सके ताकि पीछे से आ रही ट्रेन के साथ कोई दुर्घटना न हो जाए।

    आखिर X ही क्यों लिखा जाता है

    मन में एक और सवाल उठता है कि आखिर ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर सिर्फ अंग्रेजी अक्षर का X ही क्यों लिखा जाता है। कोई और अक्षर क्यों नहीं लिखा जाता है तो इसका जवाब भी हम बता देते हैं। चूकि डिब्बे के पीछे लिखे जाने वाला शब्द X नहीं बल्कि क्रॉस का निशान है। इसे इसलिए लिखा जाता है क्योंकि यह दूर से भी आसानी से समझा जा सकता है जो हमें अंग्रेजी अक्षर के X की तरह दिखता है। पीले रंग से इसलिए दिखता है क्योंकि यह काफी चमकीला होता है और धुंध में भी स्पष्ट नजर आता है।

    comedy show banner
    comedy show banner