Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Business Idea : 5000 रुपये में घर बैठे करें यह बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 11:20 AM (IST)

    Best Business Idea आजकल पढ़ाई जितनी महंगी हो गई है उतना ही मुश्किल हो गया है नौकरी मिलना। जबतक नौकरी नहीं मिलती है तबतक आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। बस इस बिजनेस आइडिया को अमल में लाइए....

    Hero Image
    5000 रुपये में घर बैठे करें यह बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

    जमशेदपुर : यदि आप बेरोजगार हैं और कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही कम पूंजी यानि 5000 रुपये की पूंजी से ही लाखों की कमाई करने लगेंगे। आज हम आपको इस संबंध में दे रहे हैं महत्वपूर्ण जानकारी। आजकल गिफ्ट देने का चलन काफी तेजी से चल रहा है। शादी, बर्थडे, सालगिरह जैसे तमाम अवसरों पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। यह बिजनेस इसी गिफ्ट्स से जुड़ा हुआ है। हम बात कर रहे हैं गिफ्ट बास्केट बनाने के बिजनेस की। यह बिजनेस आप अपने घर पर ही कर पाएंगे। आजकल लोगों को गिफ्ट बास्केट खरीदना पसंद होता है। इसलिए आप इस बिजनेस में नुकसान होने का चांस नहीं के बराबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है बिजनेस प्लान

    गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में कई गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक कर सकते हैं। अगर आप थोड़े क्रिएटिव हैं तो आप एक्स्ट्रा कमाई भी कर पाएंगे। इस बिजनेस में आप अलग-अलग साइज और डिजाइन की बास्केट बना सकते हैं। और उसी हिसाब से उनकी कीमत भी आप रख सकते हैं। आजकल कई कंपनियों ने इस काम को शुरू कर दिया है।

    बाजार में बढ़ रही है इस बिजनेस की डिमांड

    बाजार विशेषज्ञ अनिल गुप्ता के मुताबिक आजकल लोगों को पार्टियों और स्पेशल ओकेजन पर गिफ्ट देना पसंद करते हैं। कई लोगों ने गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट देना शुरू कर दिया है। समय के साथ गिफ्ट पैकेजिंग में काफी बदलाव आया है। इसलिए गिफ्ट बास्केट की मांग इन दिनों बाजार में काफी अधिक हो गई है। जन्मदिन, सालगिरह और दूसरे शुभ अवसरों पर गिफ्ट बास्केट की डिमांड ज्यादा शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है।

    बिजनेस शुरू करने के लिए इन सामानों की होगी जरूरत

    इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट या फिर बॉक्सरिबन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक्स पीस, पतला तार, कैंची, वायर कटर, मार्कर, पेन, पेपर, श्रेडर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामानों की जरुरत पड़ती है।

    ऐसे होगी बिजनेस की मार्केटिंग

    गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बनाकर तैयार करना है। इसके बाद उसे अपने नजदीकी बाजारों में बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है। आप चाहें तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट बेच सकते हैं। शुरूआत में आप अपने गिफ्ट बास्केट की कीमत को थोड़ा कम ही रखिए ताकि आसानी से बिक्री होने लगे।

    comedy show banner
    comedy show banner