Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2023: बाजार भारत का और कब्जा चीन का, जमशेदपुर में देशी पर अब भी भारी चाइना की लाइट

    By Manoj Kumar SinghEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 10:30 AM (IST)

    Jamshedpur News हर बार की तरह इस बार भी देशी लाइट पर चीन की लाइट भारी पड़ती नजर आ रही हैं। लोग दीपावली की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसें में जमकर लाइट की खरीदारी हो रही है। बाजार में जीरो बल्ब वाली रंग-बिरंगी झालर लाइट आई हैं जो जलने पर बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    Hero Image
    Diwali 2023: बाजार भारत का और कब्जा चीन का, जमशेदपुर में देशी पर अब भी भारी चाइना की लाइट

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व में से एक दीपावली है। दीपावली पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक लाइट, झूमर व रंग-बिरंगी झालर से बाजार सज गए हैं।

    शनिवार को बाजार रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाने लगी है। जमशेदपुर में दीपावली के अवसर पर लगभग पांच करोड़ का लाइट की बाजार है, लेकिन इसमें मुश्किल से एक करोड़ का कारोबार देशी लाइट का होता है।

    चार करोड़ रुपये का कारोबार चाइना लाइट का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में देशी लाइट को पछाड़ कर चाइना लाइट की ही अधिक बिक्री होती है।

    बाजार में एक से बढ़कर एक लाइट

    बाजार में रंग-बिरंगी लाइट से दुकान सज गई हैं। शाम होते ही इलेक्ट्रिक की दुकान रंग-बिरंगी दिखाई देने लगती है। साकची स्थित मधुर इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक पवन ने बताया कि बाजार में लाल, हार, नीला, पीला, सफेद, रेंबो, मल्टी जगमग रंगों की झालर उपलब्ध है। इसके अलावा बाजार में इलेक्ट्रानिक गुलदस्ता, स्टाइलिश झूमर, पेड़ का आकार, घर का आकार, गिलास, फूल आदि झूमर लाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में लाइट व उसकी दर 40 मीटर के हिसाब से

    • रोप लाइट - 1850 रुपये
    • विश ट्री - 1400 रुपये
    • नीयोन लाइट - 450 रुपये
    • इंडियन झालर - 120 रुपये
    • चाइनिज झालर - 50-60 रुपये
    • बटरफ्लाई झालर - 180 रुपये
    • डिजाइनर लाइट - 100-180 रुपये
    • स्टार लाइट - 300 रुपये
    • मोमबत्ती - 60-80 रुपये
    • दीया लाइट - 60-80 रुपये
    • बैट्री कैंडल - 20-150 रुपये
    • वाटर दीया - 20-25 रुपये

    बाजार में पहली बार आई पेड़ लाइट

    साकची बाजार में पहली बार पेड़ लाइट आई है, जो देखने में बेहद आकर्षक है। इसकी कीमत 1400 रुपये हैं। दुकानदार पवन ने बताया कि इसके अलावा बाजार में जीरो बल्ब वाली रंग-बिरंगी झालर लाइट आई हैं, जो जलने पर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बाजार में उसकी कीमत 250 रुपये है।

    ये भी पढ़ें -

    वित्त रहित स्कूल-कॉलेज अनुदान के लिए नहीं कर सकेंगे आवेदन, विरोध में आठ नवंबर को शिक्षा विभाग का होगा पुतला दहन

    कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने BJP को बताया लोकतंत्र का हत्यारा, बोले- ED के जरिए राज्य सरकारों को किया जा रहा परेशान