Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले का पहला सीएमटीसी भवन का उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 06:00 AM (IST)

    प्रखंड अंतर्गत काशीदा में जेएसएलपीएस अंतर्गत जिले के पहले सीएमटीसी भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देव्यानी मुर्मू ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी अथक प्रयास से योजना की स्वीकृति दिलाई गई थी।

    Hero Image
    जिले का पहला सीएमटीसी भवन का उद्घाटन

    संस, घाटशिला : प्रखंड अंतर्गत काशीदा में जेएसएलपीएस अंतर्गत जिले के पहले सीएमटीसी भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देव्यानी मुर्मू ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी अथक प्रयास से योजना की स्वीकृति दिलाई गई थी। यह जिले का पहला सीएमटीसी भवन है। बहुउद्देश्यीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके माध्यम से आजीविका निर्वहन के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख हीरामणि मुर्मू ने कहा कि महिला संकुल संगठन को पूरा सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया पोलटू सरदार ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय कदम है। सामाजिक समावेशन संस्थागत व‌र्द्धन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक इफते़खार आलम ने कहा कि आवासीय व गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी विभागों के लिए सभी प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। ग्राम संगठन के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में काशीदा, बांकी व बघुडिया संकुल को निबंधन प्रमाण पत्र वितरण किया गया। यह संगठन 10 करोड़ तक की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते है। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकुल संगठनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दीन दयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना अंतर्गत जेआरपी के बीच किट्स का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कौशल विकास व रोजगार के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मार्टिन तारिक ने किया। मौके पर बीपीएम शिवदास घोष, नमिता रानी महतो, भवानी सिंह, अनु कुमारी, संयुक्ता नायक, उदय कुमार साह समेत विभिन्न संकुल संगठन के महिला सदस्य उपस्थित थे। उत्प्रेरकों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण : तेजस्विनी कार्यालय में मुसाबनी प्रखंड समन्वयक राखी सिन्हा, क्षेत्र समन्वयक मृत्युंजय महतो एवं सौरभ कुमार ने छह संकुल माटिगोडा, तेरेंगा, मेडिया, दक्षिण बादिया, पश्चिम बादिया और कुइलिसुता के समन्वयक सह परामर्शदाता एवं 26 युवा उत्प्रेरक को शनिवार को कौशल प्रशिक्षण दिया। जिसमें व्यवसायिक और व्यापारिक कौशल के बारे मे विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गई। सभी संकुल समन्वयक और युवा उत्प्रेरक मुसाबनी प्रखंड के 53 तेजस्विनी क्लबों में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष की किशोरियों एवं युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल विकास और महिला पर्यवेक्षिका परविदर कौर उपस्थित थीं, प्रशिक्षण लेने वाले संकुल समन्वयकों मे पुटु रानी दास, किरन हेम्ब्रम, मोनिका बेलदार, प्रियंका बेलदार एवं युवा उत्प्रेरकों में राखी कुमारी, श्रीमती सिंह, लुदु सामद आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें