Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mango Flyover: बहुप्रतिक्षित मानगो फ्लाईओवर को लेकर बड़ा अपडेट, पूरा हुआ पाइलिंग का काम

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:55 AM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड पर ब्लू बेल्स स्कूल के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 252 करोड़ की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर के लिए 9.5 करोड़ की लॉन्चिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। 57 खंभों पर टिके इस फ्लाईओवर के बनने से आम जनता को जाम से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    डिमना रोड ब्लू वेल्स स्कूल के पास आकार लेने लगा बहुप्रतिक्षित फ्लाई ओवर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो डिमना रोड में ब्लू बेल्स स्कूल के पास फ्लाईओवर अब अपना आकार लेने लगा है। पिलर पर गाडर चढ़ाने के लिए साढ़े नौ करोड़ की लांचिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। संवेदक दिनेश आर. अग्रवाल के प्रतिनिधि ने बताया कि न्यू पुरूलिया रोड में मानगो चौक से पारडीह की ओर फ्लाई ओवर के लिए 14 पिलर का निर्माण किया जाएगा। यहां पाइलिंग का काम लगभग पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्डर उठाने के लिए मंगाई गई साढ़े नौ करोड़ की मशीन

    फ्लाई ओवर निर्माण में 120 फीट लंबा, छह फीट उंचा और 125 टन वजनी गार्डर को उठाने के लिए साढ़े नौ करोड़ की लागत वाली गाडर लांचिंग मशीन मंगाई गई है, जो पूरे फ्लाई ओवर के निर्माण में लगने वाले 950 टन वजन को हवा में उठाकर ऊपर रखने का काम करेगी।

    वहीं, पिलर बनाने के लिए पाइलिंग करने की मशीन भी 4.5 करोड़ की लागत से मंगाई गई है। संवेदक के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मशीनें फ्लाई ओवर के निर्माण में लगाई गई हैं।

    57 पिलरों में 49 का काम लगभग पूरा

    मानगो फ्लाईओवर सह पुल का लोड 57 पिलर पर रहेगा। इसमें से 49 पर लगभग काम पूरा हो चुका है। बाकि पिलर का निर्माण का काम चल रहा काम। बता दें कि 252 करोड़ की लागत से बन रहे मानगो फ्लाई ओवर मानगो डिमना रोड में फोर लेन का बनेगा, जिससे आना-जाना दोनों होगा।

    वहीं, मानगो न्यू पुरूलिया रोड पर बन रहा फ्लाई ओवर दो लाइन का है, जिसमें पहले एक ही ओर से आने का प्रावधान किया गया था, लेकिन बाद में विधायक सरयू राय की पहल पर दो लाइन के फ्लाईओवर पर आने-जाने की बात कहे जाने पर कंपनी के प्रतिनिधि ने अपनी सहमति प्रदान कर दी।

    फ्लाई ओवर की लंबाई लगभग साढ़े तीन किलोमीटर होगी और 18 माह में बनकर तैयार होना है। फ्लाई ओवर बन जाने से आम जनता को जाम से निजात मिलेगी।