Digital Voter ID Card : मोबाइल पर डाउनलोड होने लगा e-EPIC, इस तरह करें आसानी से अपलोड
अपना e-EPIC Download का कार्य स्वयं अपने मोबाइल से (एंड्रायड/आईओएस) अथवा तय कार्यालय में आकर डाउनलोड करा सकते हैं । ये रहे चार आसान तरीके। सभी बीएलओ को भी इस बारे में निदेशित किया गया है। वे भी आपकी मदद कर सकते हैं।

जमशेदपुर, जासं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान नए जुडे़ मतदाता जिन्हें अपना Unique Mobile Number उपलब्ध कराया गया है, उन्हें e-EPIC Download की सुविधा https://nvsp.in/, Voter Helpline App तथा https://votersportal.eci.gov.in/ पर उपलब्ध कराई गई है ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के दौरान वैसे सभी नए जुड़े मतदाता जिन्होंने Unique Mobile Number उपलब्ध कराया गया है, परन्तु Unique Mobile Number का कार्य नहीं किया गया है, वैसे मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि, वे अपना e-EPIC Download का कार्य स्वयं अपने मोबाइल से (एंड्रायड/आईओएस) अथवा निम्नलिखित कार्यालय में आकर डाउनलोड करा सकते हैं ।
e-EPIC चार चरणों में ऐसे डाउनलोड करें
- वोटर पोर्टल अथवा Voter Helpline App पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉग इन करें ।
- एपिक नंबर या फार्म रेफरेंस नम्बर प्रविष्ट करें।
- रजिस्टरर्ड मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओटीपी की पुष्टि करें।
- e-EPIC डाउनलोड करें ।
इन कार्यालय में आकर आप अपना e-EPIC Download करवा सकते हैं
- अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास।
- आपके क्षेत्र के प्रखंड/निकाय कार्यालय के निर्वाचन शाखा में ।
- अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला के कार्यालय के निर्वाचन कार्यालय में ।
- अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम का कार्यालय, जमशेदपुर के निर्वाचन कार्यालय में।
- अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन कार्यालय में।
- विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर के निर्वाचन कार्यालय में ।
- अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन कार्यालय में।
- समाहरणालय, पूर्वी सिंहभूम के भूमि-तल पर अवस्थित वोटर हेल्पलाईन सेंटर में ।
e-EPIC Download में किसी प्रकार का सहायता/विस्तृत जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 (टोल फ्री) पर संपर्क करें।
ये दिए गए हैं निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सभी बीएलओ को निदेशित किया गया है कि नए निबंधित Unique Mobile Number युक्त e-EPIC Download हेतु लंबित मतदाताओं का शत-प्रतिशत e-EPIC Download का कार्य सम्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।