Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल लेनदेन करते समय बरतें सावधानी : नवीन कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 07:11 AM (IST)

    साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।

    Hero Image
    डिजिटल लेनदेन करते समय बरतें सावधानी : नवीन कुमार

    संसू, मुसाबनी : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सूरदा की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत सुरदा पंचायत सभागार में सोमवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन के एजीएम नवीन कुमार, एलडीएम संतोष कुमार, मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी, यूनियन बैंक सुरदा शाखा के शाखा प्रबंधक विनय कुमार रजक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप गिरी ,एटीएम सालगे सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। पंचायत की महिलाओं ने संथाली परंपरा से सभी अतिथियों का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के एजीएम नवीन कुमार ने अपील की कि किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना व पशु पालन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आगे आएं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति आर्थिक तौर मजबूती के लिए अपना रास्ता खुद तय करें। महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना बैंक खुद चलाएं। बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें।उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, अपना एटीएम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। एडीएम संतोष कुमार ने महिलाओं को यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र देने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बैंक से लेनदेन बिना किसी झिझक और संकोच के कर सकें। प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी महिलाओं में जोश भरते हुए कहा की हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं जिस काम को आप संकल्प के साथ शुरू करेंगे वह काम हर हाल में पूरा हो जाएगा।

    शाखा प्रबंधक विनय कुमार रजक ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना समेत बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार, होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से उठाने का आह्वान किया।