Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: घाटशिला के पांच टोला में डायरिया का कहर, अब तक 65 लोग बीमार

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:17 PM (IST)

    जमशेदपुर के घाटशिला प्रखंड में डायरिया फैल गया है जिससे लगभग 65 लोग प्रभावित हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दवा वितरण और जांच कर रही है। पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। लोगों को साफ पानी पीने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई है। प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम तैनात है और सोमवार को फिर दौरा किया जाएगा।

    Hero Image
    घाटशिला के पांच टोला में डायरिया का कहर। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। घाटशिला प्रखंड के अमाइ नगर हेल्थ सेंटर क्षेत्र के पांच टोला में डायरिया फैल गया है। शनिवार को जब इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली, तो तुरंत जिला सर्विलांस विभाग की पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद, सुशील तिवारी, वरुण पाल, एक सहिया और एएनएम शामिल थे। डायरिया से प्रभावित गांवों में राजस्टेट टोला, भुइयांडीहपाड़ा, चलकाडीह, नमतापाड़ा और अमाइ नगर शामिल हैं।

    जांच के दौरान करीब 65 लोग डायरिया से पीड़ित मिले। डॉ. असद ने बताया कि इन इलाकों में पहली बार 10 जून को 10 मरीज मिले थे, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आ गई थी। अब जुलाई के पहले सप्ताह से फिर से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

    गांवों में सर्वे और दवा वितरण जारी

    टीम ने बताया कि सभी गांवों की कुल आबादी लगभग 3000 है। पूरे इलाके में सर्वे चल रहा है। बीमार लोगों को फौरन दवा दी जा रही है। साथ ही, बचाव के उपाय भी समझाए जा रहे हैं। संक्रमण की असली वजह जानने के लिए पांच जगहों से पानी का सैंपल लिया गया है, जिसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

    लोगों को दिए गए बचाव के टिप्स

    डॉक्टरों ने लोगों को पानी उबाल कर पीने, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, बासी या खुले में रखे खाने से परहेज और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी है।

    गांव में सहिया, एएनएम और मेडिकल टीम तैनात है, ताकि लोगों को समय पर इलाज और जरूरी मदद मिल सके। सोमवार को फिर से टीम गांव का दौरा करेगी।

    सावधानी ही बचाव

    डायरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि लोग साफ पानी पिएं, स्वच्छता का ध्यान रखें और किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें। शुरुआती लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।