Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanteras Offers 2021 : आउट ऑफ स्टॉक हो गईं ये कारें, 15 से 48 सप्ताह तक का वेटिंग, जानिए ऑन रोड कीमत व ऑफर

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 09:00 AM (IST)

    Dhanteras Bazar 2021 कार बाजार बूम पर है। धनतेरस पर कंपनियां ऑफरों की भरमार लेकर आई है। कार बाजार बूम पर है। टाटा से लेकर महिंद्रा की कारों में 15 से 48 सप्ताह तक की वेटिंग है। जानिए कारों की ऑन रोड कीमत व ऑफर...

    Hero Image
    Dhanteras Bazar 2021 : आउट ऑफ स्टॉक हो गईं ये कारें, 15 से 48 सप्ताह तक का वेटिंग

    जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चली है तो दूसरी ओर कार बाजार गुलजार हो चला है। मांग की स्थिति यह है कि नेक्सन, थार, डिजायर, अर्टिगो जैसी कारों पर जबदस्त वेटिंग देखी जा रही है। नेक्सन के कार में आठ से 15 सप्ताह, थार में 48 सप्ताह जबकि मारुति के कई मॉडल पर आठ से 10 सप्ताह की वेटिंग देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड संक्रमण खत्म होते ही पकड़ी रफ्तार

    कोविड 19 के बाद से कार की डिमांड बढ़ी है। लोग प्राइवेट वाहनों के बजाए अपने वाहनों से ही लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि कार बाजार में बूम देखी जा रही है। इसके अलावा हर परिवार चाहता है कि उनके पास ऐसा वाहन हो जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके। इसके कारण भी कार की डिमांड अच्छी है। हालांकि कार शोरूम संचालकों का मानना है कि कोविड 19 से पहले धनतेरस के समय जो बाजार रहता था, उसके अनुरूप बाजार में वैसी तेजी नहीं है। इसके बावजूद कोविड 19 के बाद कार बाजार में जो डिमांड देखी जा रही है वह शोरूम संचालकों के लिए आक्सीजन के समान है।

    सेमी कंडक्टर के कारण डिलीवरी कम

    वैश्विक बाजार में इस साल से सेमी कंडक्टर की कमी देखी जा रही है। इसके कारण वाहन निर्माता कंपनियां पूर्व की तरह उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण बाजार में वाहनों की वेटिंग बढ़ती जा रही है। बाजार में डिमांड है लेकिन शोरूम संचालक गाड़ियों की समय पर डिलीवरी नहीं दे पा रहे हैं जो उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सेमी कंडक्टर ही कार के ऑटोमैटिक सिस्टम को संचालित करता है।

    ऑल्टो व टाटा पंच बजट वाली कार, सबसे ज्यादा पसंदीदा

    धनतेरस बाजार में मध्यम वर्ग परिवार के लिए ऑल्टो और पंच को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जो परिवार पहली बार कार लेते हैं वे इन कारों को ही लेना पसंद करते हैं।

    सभी वाहनों के एक्स शोरूम प्राइस

    होंडा अमेज

    • अमेज (पेट्रोल) : 6.32 लाख से 9.09 लाख (18 हजार रुपये तक की छूट)
    • अमेज (डीजल) : 8.66 लाख से 11.19 लाख (4000 रुपये की कॉरपोरेट छूट)

    नोट - पहले से होंडा कस्टमर को 5000 रुपये की छूट, 9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

    डब्ल्यूआर-वी

    • डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) : 8.93 लाख से 10.11 लाख रुपये
    • डब्ल्यूआर-वी (डीजल) : 10.96 लाख से 12.04 लाख रुपये

    ऑफर

    • 40,158 रुपये तक की छूट
    • पेट्रोल वर्जन की कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या 12 हजार रुपये की एक्ससरीज।
    • 4000 रुपये का कॉरपोरेट छूट
    • पहले से होंडा कस्टमर को नई कार खरीदने पर 5000 रुपये की छूट
    • 9000 रुपये की एक्सचेंज ऑफर
    • 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस

    होंडा सिटी

    • होंडा सिटी (पेट्रोल) : 11.16 लाख से 14.97 लाख रुपये
    • होंडा सिटी (डीजल) : 12.76 लाख से 15.17 लाख रुपये

    ऑफर 

    • 53 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट
    • पेट्रोल वर्जन पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या 21,500 रुपये की एक्ससरीज।
    • 8000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट
    • पहले से होंडा के कस्टमर होने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट।
    • 9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
    • 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस।

    होडा जैज

    होंडा जैज (पेट्रोल) : 7.71 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक

    ऑफर

    • 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट
    • 4000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट
    • 5000 रुपये तक की छूट पहले से होंडा का कस्टमर होने पर
    • 9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
    • 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस।

    महिंद्रा

    एक्सयूवी 300

    • एक्सयूवी (पेट्रोल) : 7.95 लाख से 11.97 लाख रुपये
    • एक्सयूवी (डीजल) : 9.09 लाख से 12.79 लाख रुपये
    • स्कॉर्पियो : 12.77 लाख रुपये से 17.76 लाख रुपये
    • बोलेरो : 8.48 लाख से 9.77 लाख रुपये
    • बोलेरो (नियो) : 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपये
    • थार : 10.68 लाख से 15.08 लाख रुपये
    • एक्सयूवी 700 : 12.99 लाख से 22.99 लाख रुपये

    ऑफर

    • 4000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर
    • एक्सयूवी के पेट्रोल व डीजल वर्जन की कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट।

    फाइनांस की सुविधा : एसबीआई, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व महिंद्रा से फाइनांस की सुविधा।

    महिंद्रा कार की खासियत

    • एक्सयूवी 300 को देश में लगातार तीन साल से सबसे सुरक्षित कार का अवार्ड मिल चुका है।
    • स्कॉर्पियो और बुलेरो का अपने सेगमेंट में एकाधिकार है।
    • एक्सयूवी 700 में कंपनी दावा कर रही है कि भारतीय बाजार में इस कीमत में कोई और दूसरी कार नहीं है जिसमें इतने फीचर्स है। इतनी फीचर्स वाले कार की कीमत 50 से 60 लाख रुपये है जबकि ये कार 13 से 23 लाख रुपये के रेंज में है।
    • एक्सयूवी 700 में वॉइस कमांड सिस्टम (एलेक्सा) की सुविधा है जो कार के स्काई रूफ, म्युजिक सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं का संचालन करने में सक्षम है।
    • एडॉप्ट क्रूज कंट्रोल (एसीसी) की सुविधा है जो आगे वाले कार की गति को ध्यान में रखकर आपकी कार को दुर्घटना से बचाएगा।
    • डिस्प्ले में ब्लाइंड मॉनिटर व्यू।
    • स्मार्ट डोर हैंडल। दरवाजा बंद होने के बाद बाहरी सतह से लॉक उभरेगा नहीं।
    • रात में हाई बिंब असिस्टेंस की सुविधा। सामने से आने वाली गाडी की लाइट के आधार पर ऑटोमेटिक लाइट एडजस्टमेंट की सुविधा।
    • 360 डिग्री मिरर व्यू।
    • ड्राइवर ड्रॉजिंग सिस्टम। जिसमें रात में गाड़ी चलाते समय यदि ड्राइवर सो गया तो कार उसे सेंस कर उसे 15 मिनट आराम करने के लिए अलर्ट करता है।

    मारुति

    • ऑल्टो : 3.86 लाख से 4.76 लाख
    • ऑल्टो एलएक्सआई (ओ) सीएनजी : 4.82 लाख
    • एस-प्रेशो : 3.77 लाख से 5.13 लाख
    • एस-प्रेशो (सीएनजी) : 5.11 लाख से 5.43 लाख

    वैगना आर न्यू

    • मारुति वैगन आर : 4.92 लाख से 6.45 लाख
    • मारुति वैगन आर (सीएनजी) : 5.82 लाख से 5.88 लाख

    इको न्यू

    • इको 5 सीटर : 4.29 लाख से 4.70 लाख
    • इको 7 सीटर : 4.58 लाख रुपये
    • इको 5 सीटर (सीएनजी) : 5.60 लाख

    स्विफ्ट

    • मारुति स्विफ्ट (पेट्रोल) : 5.84 लाख से 8.02 लाख
    • मारुति स्विफ्ट (डीजल) : 8.16 से 8.66 लाख

    डिजायर

    • डिजायर (पेट्रोल) न्यू : 5.98 लाख से 9.07 लाख

    अर्टिगा

    • अर्टिगा (पेट्रोल) : 9.96 लाख से 10.69 लाख
    • अर्टिगा स्मार्ट हाईब्रिड वीएक्सआई (सीएनजी) : 9.66 लाख

    विटारा ब्रेजा

    • विटारा ब्रेजा (पेट्रोल) : 7.61 लाख से 11.10 लाख रुपये
    • विटारा ब्रेजा (डीजल) : 9.99 लाख से 11.19 लाख रुपये

    ऑफर

    • ऑल्टो पेट्रोल पर 25 हजार रुपये की छूट
    • एस-प्रेशो में 30 हजार रुपये की छूट
    • डिजायर में 7000 रुपये की छूट
    • इको पेट्रोल में 5000 रुपये की छूट
    • विटारा ब्रेजा में 5000 रुपये की छूट
    • वैगानार पेट्रोल पर 5000 रुपये की छूट

    टाटा मोटर्स

    नेक्सन

    • नेक्सन (पेट्रोल) : 7.28 लाख से 11.89 लाख
    • नेक्सन (डीजल) : 8.58 लाख से 13.23 लाख

    पंच

    • पंच (पेट्रोल) : 5.49 लाख से 9.39 लाख
    • पंच प्योर : 5.49 लाख से 6.59 लाख
    • पंच एडवेंचर : 6.39 लाख से 7.59 लाख
    • पंच अकम्प्लिस्टि : 7.29 लाख से 8.73 लाख
    • पंच क्रिएटिव : 8.49 लाख से 10.08 लाख
    • पंच ऑटोमैटिक : 9.39 लाख से 11.10 लाख

    टियागो हैचबैग

    • टियागो (पेट्रोल) : 4.99 लाख से 6.37 लाख
    • टियागो (सीएनजी) : 6.57 लाख
    • टियागो (डीजल) : 5.64 लाख से 7.81 लाख

    हैरियर

    • हैरियर (डीजल) : 14.39 लाख से 19.89 लाख
    • हैरियर ऑटोमैटिक : 21.09 लाख

    टाटा सफारी

    • सफारी (डीजल) : 14.99 लाख से 20.52 लाख
    • सफारी एडवेंचर : 20.73 लाख
    • सफारी ऑटोमैटिक : 21.65 लाख
    • सफारी (6 सीटर) ऑटोमैटिक एडवेंचर : 21.86 लाख
    • सफारी (7 सीटर) : 22.01 लाख

    अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैग

    • अल्ट्रोज (पेट्रोल) : 5.84 लाख से 8.70 लाख
    • अल्ट्रोज (डीजल) : 7.04 लाख से 9.69 लाख

    टाटा मोटर्स के कार की खासियत

    • टाटा नेक्सन का 209 एमएम, हैरियर व सफारी की 205 एमएम, टियागो की 170 एमएम का ग्राउंट क्लियरेंस।
    • टाटा नेक्सन को देश की सबसे सुरक्षित कार का दर्जा प्राप्त। ग्लोबल इनकैप में फाइव स्टार रेटिंग।
    • नेक्सन में दो फ्रंट एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (ईबीडी) व कॉर्नर इस्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी) सिस्टम है जो कार को तेज गति के बावजूद घुमावदार मोड़ पर पलटने नहीं देता।
    • हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम जो ऊंचाई में जाते समय कार बंद हो जाने पर ड्राइवर को गाडी फिर से स्टार्ट करने का समय देते हुए कार की नीचे ढुलकने नहीं देता।
    • टाटा की हर गाड़ी में हरमन कार्टन सिस्टम का म्युजिक सिस्टम। जो पहले लैंड रोवर व जगुआर जैसी कारों में ही आती थी।

    ऑफर

    टाटा मोटर्स की कार की बुकिंग पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का।

    comedy show banner
    comedy show banner